Site icon hindi.revoi.in

भारत बायोटेक ने लॉन्च की दुनिया की पहली कोरोना नेजल वैक्सीन iNCOVACC

Social Share

नई दिल्ली, 26 जनवरी। गणतंत्र दिवस के मौके पर कोरोना से जंग के लिए देश को एक नया हथियार मिल गया है। इस क्रम में स्वदेशी वैक्सीन निर्माता कम्पनी भारत बायोटेक ने देश की पहली नेजल वैक्सीन iNCOVACC लॉन्च कर दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया और विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को यहां इस वैक्सीन को लॉन्च किया।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर हैंडल से एक फोटो साझा करके दी। उन्होंने लिखा, “दुनिया की पहली कोविड नेजल वैक्सीन! आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह जी, डॉ. कृष्णा एल्ला व उनकी टीम के साथ ‘नेजल वैक्सीन’ लॉन्च किया। यह वैक्सीन भारत के सामर्थ्य और क्षमता की मिसाल है। पीएम नरेंद्र मोदी जी के सशक्त नेतृत्व और नए भारत की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।”

भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन की कीमत

भारत बायोटेक ने यह वैक्सीन सरकारी अस्पतालों को 325 रुपये प्रति शॉट और निजी अस्पतालों को 800 रुपये प्रति शॉट के हिसाब से दिया है। यह वैक्सीन एक बूस्टर डोज है, जिसे नाक के जरिए दिया जाएगा। यह आपके शरीर में जा कर रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करेगी। इस वैक्सीन को सिर्फ वे ही लोग लगवा सकते हैं जिन्होंने पहले कोविशील्ड या कोवैक्सिन की दोनों डोज ली हों।

कैसे करेगी यह वैक्सीन काम

इस वैक्सीन की आपको अलग-अलग दो डोज लेनी होगीं, जिसमें कुल 8- 8 बूंदें आपकी नाक में डाली जाएंगी। पहली डोज के 28 दिन बाद आपको दूसरी डोज लेनी होगी।

इसे लगावाने की कुछ शर्तें

iNCOVACC बूस्टर डोज के साथ कुछ शर्तें भी जुड़ी हुई हैं। जैसे, जो भी इस वैक्सीन को लगाएं, वो कम से कम 18 साल के हों, उन्हें कोई एलर्जी न हो, बुखार न हो, वो प्रेगनेंट न हों और न ही उन्होंने पहले बूस्टर डोज ली हो। वैसे तो इस वैक्सीन के दुष्प्रभाव न के बराबर हैं, लेकिन कुछ लोगों को हल्का सर दर्द या हल्का बुखार हो सकता है।

Exit mobile version