Site icon hindi.revoi.in

राजस्थान में भजनलाल कैबिनेट का बड़ा फैसला – अशोक गहलोत सरकार में बने 9 जिले और 3 संभाग खत्म

Social Share

जयपुर, 28 दिसम्बर। राजस्थान में भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने एक अहम फैसले के तहत अशोक गहलोत की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में गठित नौ नए जिलों और तीन संभागों को निरस्त कर दिया है। सीएम भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को हुई कैबिनेट की बैठक में खाद्य सुरक्षा योजना में नए लाभार्थी जोड़ने का भी निर्णय लिया गया है।

राजस्थान कैबिनेट ने दूदू, केकड़ी, शाहपुरा, नीमकाथाना, गंगापुर सिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, अनूपगढ़ और सांचौर जिलों को निरस्त कर दिया है। इसी क्रम में तीन नए संभागों – सीकर, पाली और बांसवाड़ा को भी निरस्त कर दिया है।

गहलोत सरकार में गठित कुल 17 जिलों में आठ नए जिले यथावत

हालांकि गहलोत सरकार में गठित कुल 17 जिलों में आठ नए जिले भजनलाल कैबिनेट ने यथावत रखे हैं। इन जिलों में बालोतरा, ब्यावर, डीग, खैरथल-तिजारा, डीडवाना-कुचामन, कोटपूतली-बहरोड़, फलोदी और सलूंबर शामिल है। ऐसे में राजस्थान में अब 33 और 8 कुल 41 जिले रहेंगे। वहीं अब 7 संभाग होंगे।

राज्य में अब कुल 41 जिले और 7 संभाग

मंत्रीद्वय सुमित गोदारा और जोगाराम पटेल ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि मंत्रिमंडल ने निरस्त होने वाले जिलों और संभागों पर अंतिम मुहर लगी है। उन्होंने निरस्त होने वाले जिलों और संभागों के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने अंतिम समय में राजस्थान में 17 नए जिले और तीन नए संभाग बनाए थे। इस निर्णय को भजनलाल सरकार ने पलटते हुए नौ जिलों और नए बने तीनों संभागों को निरस्त कर दिया है जबकि आठ जिले यथावत रहेंगे। वहीं, राज्य में संभाग पहले की तरह सात ही रहेंगे।

Exit mobile version