Site icon Revoi.in

राजस्थान : भजन लाल शर्मा 15 दिसम्बर को लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, पीएम मोदी व अमित शाह भी रहेंगे मौजूद

Social Share

रायपुर, 12 दिसम्बर। राजस्थान के मनोनीत मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और नए राज्य मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण 15 दिसम्बर को जयपुर में होगा। विशेष बात यह है कि उसी दिन 55 वर्षीय भजन लाल शर्मा का जन्मदिन भी है। सीएम भजन लाल शर्मा के साथ राजघराने से ताल्लुक रखने वाली दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा भी बतौर डिप्टी सीएम उसी दिन शपथ ग्रहण करेंगे। उनके अलावा कुछ अन्य मंत्रियों को भी शपथ दिलाई जा सकती है।

शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा प्रमुख जे.पी. नड्डा, कई राज्यों के मुख्यमंत्री और पार्टी के शीर्ष नेताओं के मौजूद रहने की उम्मीद है। इसके पूर्व बुधवार को दो राज्यों – छत्तीसगढ़ व मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्रियों का शपथ ग्रहण होना है। रायपुर में सीएम विष्णुदेव साय अपने दोनों डिप्टी सीएम व अन्य मंत्रियों सहित पद व गोपनीयता की शपथ लेंगे तो उधर भोपाल में सीएम डॉ. मोहन यादव अपने दोनों डिप्टी सीएम व अन्य मंत्रियों के साथ शपथ लेंगे। उन दोनों समारोह में पीएम मोदी सहित शीर्ष भाजपा नेतृत्व की उपस्थिति रहेगी।

राज्यपाल कलराज मिश्र से भेंट कर पेश किया सरकार बनाने का दावा

सीएम के नाम की घोषणा होने के बाद भजन लाल शर्मा ने अपने दो उप मुख्यमंत्रियों के साथ राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात कर राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया। इस दौरान रक्षा मंत्री राजस्थान सिंह, वसुंधरा राजे और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी सहित अन्य नेता मौजूद थे।

इसके पूर्व आज दिन में राजस्थान भाजपा विधायक दल की बैठक में भजन लाल शर्मा को विधायक दल का नेता चुना गया। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने नए मुख्यमंत्री के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे विधायक दल ने स्वीकार कर लिया।

हम राजस्थान का सभी क्षेत्रों में समग्र विकास सुनिश्चित करेंगे

भजन लाल शर्मा ने मुख्यमंत्री बनाए जाने पर विश्वास जताया कि राजस्थान के सभी विधायक लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे। उन्होंने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को धन्यवाद करना चाहता हूं। मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि जनता की जो अपेक्षाएं हमारे साथ हैं, भाजपा के साथ हैं, उन पर राजस्थान के सभी विधायक जरूर खरे उतरेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम राजस्थान का सभी क्षेत्रों में समग्र विकास सुनिश्चित करेंगे।’