संगरूर, 10 मार्च। पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की अभूतपूर्व जीत के बाद पार्टी के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान ने कहा कि वह सबके साथ एकजुटता प्रदर्शित करते हुए पंजाब को चलाएंगे और राज्य की जनता की सेवा करेंगे।
‘हमने लिखकर दिया था चन्नी साहब हार रहे हैं, वो हो गया है‘
भगवंत मान ने संगरूर के कार्यक्रम में कहा, ‘हम सभी एक साथ मिलकर सेवा करेंगे। जैसे वोट डाला है वैसे ही एकजुट होकर पंजाब को चलाएंगे। पंजाब पहले महलों से चलता था, अब पंजाब गांवों से ही चलेगा। जितने बड़े नाम थे, सब हार रहे हैं। हमने लिखकर दिया था चन्नी साहब हार रहे हैं, वो हो गया है।’
‘पंजाब के दफ्तरों में भगत सिंह और बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीरें लगेंगी‘
‘आप’ नेता भगवंत मान ने कहा, ‘सरकार बनने के बाद हमारी पहली कलम बेरोजगारी को दूर करने के लिए चलेगी। हमें युवाओं को रोजगार देना है। आप मेरे ऊपर यकीन रखें, आपको एक महीने में ही अंतर नजर आने लगेगा। अब पंजाब के किसी भी दफ्तर में मुख्यमंत्री की फोटो नहीं लगेगी, सिर्फ भगत सिंह और बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीरें लगेंगी।
भगत सिंह के गृह जिले खटकड़ कलां में शपथ लेंगे
कुल 117 विधानसभा सीटों वाले राज्य की धुरी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दलबीर सिंह गोल्डी के खिलाफ 58,206 वोटों जीत हासिल करने मान ने यह भी एलान किया कि वह राजभवन नहीं बल्कि खटकर कलां में शपथ लेंगे। खटकड़ कलां शहीद ए आजम भगत सिंह का गृह जिला है।
दरअसल, पंजाब चुनाव के नतीजों ने इसलिए हैरान नहीं किया है कि आम आदमी पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ जीती है बल्कि इसलिए हैरान किया है कि कई दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा है। इनमें खुद सीएम चन्नी दोनों सीटों पर हार गए हैं और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर ईस्ट से चुनाव हारे हैं जबकि शिरोमणि अकाली दल के मुखिया सुखबीर सिंह बादल जलालाबाद सीट से हार गए हैं।