Site icon hindi.revoi.in

इजराइल-भारत साझेदारी के सर्वश्रेष्ठ अध्याय अभी बाकी हैं : बेंजामिन नेतन्याहू

Social Share

नई दिल्ली, 15 अगस्त। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भारत और इजराइल को ‘दो गौरवशाली लोकतंत्र’ करार देते हुए भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के लोगों को शुभकामनाएं दीं।

प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने अपने संदेश में कहा कि भारत और इजराइल ने साथ मिलकर अब तक कई उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि दोनों देशों की साझेदारी के सबसे अच्छे दिन अभी आने बाकी हैं। उन्होंने कहा, ‘मेरे प्रिय मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत की जनता को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं। इजराइल और भारत दो मजबूत लोकतंत्र हैं, जो इतिहास, नवाचार और गहरी दोस्ती से जुड़े हैं। दोनों देशों ने मिलकर अब तक बहुत कुछ हासिल किया है, और हमारी साझेदारी का सबसे अच्छा दौर अभी आना बाकी है।’

इजराइली राष्ट्रपति इसहाक ने भारतीय समकक्ष द्रौपदी मुर्मु को शुभकामनाएं दीं

वहीं भारत के स्वतंत्रता दिवस पर इजराइल के राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और भारत के लोगों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, ‘मैं भारत के सभी लोगों की शांति और समृद्धि की कामना करता हूं। इन कठिन दिनों में इजराइल के साथ आपकी दोस्ती हमें मजबूत बनाती है। मैं आशा करता हूं कि हमारे देशों के रिश्ते और गहरे हों और हम जल्द ही अपने सभी बंधकों की सुरक्षित वापसी देख सके।’

इजराइली संसद (नेसेट) के अध्यक्ष अमीर ओहाना ने भी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और भारत की जनता को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने संदेश में बिरला और अन्य नेताओं के साथ ली गई एक पुरानी तस्वीर भी साझा की।

एक्स पर साझा की गई पोस्ट में नेसेट अध्यक्ष अमीर ओहाना ने लिखा, ‘भारत के स्वतंत्रता दिवस पर सभी भारतीयों को हार्दिक शुभकामनाएं! नेसेट की ओर से, मैं अपने प्रिय मित्र ओम बिरला और भारत के सभी नागरिकों को शुभकामनाएं देता हूं। हमारे देशों और सांसदों के बीच दोस्ती हमेशा मजबूत बनी रहे।’

भारत में इजराइल के राजदूत रूवेन अजार ने नई दिल्ली के लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को ‘प्रेरणादायक’ बताया। उन्होंने इस प्रतिष्ठित स्थल पर अपनी एक तस्वीर भी साझा की।

Exit mobile version