Site icon hindi.revoi.in

बेंगलुरु : खंभे से टकराई तेज रफ्तार कार, विधायक के बेटे व बहू समेत सात की मौत

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

बेंगलुरु, 31 अगस्त। कर्नाटक के बेंगलुरु शहर के कोरमंगला इलाके में बीते रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक तेज रफ्तार कार हादसे की शिकार हो गई। इस हादसे में कार सवार 7 लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी स्थानीय पुलिस ने दी। मिला जानकारी के मुताबिक यह हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार ऑडी क्यू3 सड़क किनारे लगे छोटे खंभों (बोलार्ड) से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार सभी लोग दोस्त थे, जो बेंगलुरु में रहते थे। इनमें तीन महिलाएं और चार पुरुष थे। सभी 20-30 साल की उम्र के थे। अब सभी शवों का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।

फिलहाल मामला आडूगुड़ी ट्रैफिक स्टेशन में दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। इस बात की भी जांच की जा रही है कि क्या ड्राइवर नशे में था। क्योंकि रोड पूरी तरह से खाली था, वहां कोई अन्य वाहन नहीं था। माना जा रहा है कि दुर्घटना लापरवाही, तेज गति से गाड़ी चलाने के कारण हुईं। ड्राइवर बहुत तेज गाड़ी चला रहा था, जिस वजह से उसने अपना संतुलन खो दिया।

ये ऑडी क्यू3 कार होसुर डीएमके विधायक वाई प्रकाश की थी, जो भयानक हादसे का शिकार हो गई। हादसे में विधायक के बेटे और बहू दोनों की मौत हो गई। वहीं इस सड़क हादसे को लेकर ज्वाइंट कमिश्नर (ट्रैफिक) डॉ. बीआर रविचंतगौड़ा ने बताया कि घटना बीती रात करीब 1.45 से 2 बजे के बीच की है। हादसे में कार सवार सभी 7 लोगों में से 6 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल व्यक्ति इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

इसके साथ ही कमिश्नर ने बताया कि कार कहां से आ रही थी इसकी जांच की जा रही है। मैंने सुझाव दिया है कि जांच के दौरान यह भी पता लगाया जाए कि क्या ड्राइवर नशे में था। जब रोड खाली थी तब ड्राइवर ने बहुत तेज गाड़ी चलाई।

हादसे की जानकारी देते हुए ट्रैफिक कमिश्नर ने कहा कि दुर्घटना लापरवाही व तेज गति से गाड़ी चलाने के कारण हुईं। तेज रफतार में होने के चलते कार फुटपाथ पर बोलार्ड से टकरा गई। इतना ही नहीं कार की टक्कर से बगल की इमारत की दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई है। वहीं समाचार एक न्यूज के मुताबिक दुर्घटना में मारे गए सात लोगों में करुणा सागर और बिंदु, होसुर (तमिलनाडु) के डीएमके विधायक वाई प्रकाश के बेटे और बहू शामिल हैं। इस की पुष्टि खुद विधायक ने की है।

Exit mobile version