कोलकाता, 6 मार्च। पश्चिम बंगाल पुलिस ने संदेशखाली मामले के मुख्य आरोपित शाहजहां शेख को अंततः केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) को सौंप दिया। कलकत्ता हाई कोर्ट ने बुधवार को अपराह्न सवा चार बजे तक शाहजहां को CBI को सौंपने का निर्देश दिया था। हाई कोर्ट के निर्देश के बाद पश्चिम बंगाल पुलिस ने करीब ढाई घंटे बाद शाम करीब पौने सात बजे शाहजहां की कस्टडी CBI को सौंपी।
हाई कोर्ट के निर्देश के अनुसार, जांच एजेंसी की टीम बुधवार को सवा चार बजे के पहले ही कोलकाता स्थित पुलिस मुख्यालय पहुंच गई थी। पश्चिम बंगाल पुलिस ने शाहजहां को CBI को सौंपने के पहले उसका मेडिकल टेस्ट कराया। शाहजहां शेख को एसएसकेएम अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद कोलकाता में भबानी भवन पुलिस मुख्यालय वापस लाया गया, जहां से उसकी कस्टडी CBI को दी गई।
इससे पहले कोलकाता में शाहजहां शेख को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। कलकत्ता हाई कोर्ट ने सीआईडी से शाहजहां शेख की कस्टडी सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया तो सीआईडी ने इसका विरोध किया। राज्य सरकार की तरफ से यह मामला सुप्रीम कोर्ट में रखा गया, लेकिन जब सुप्रीम कोर्ट के तुरंत सुनवाई से इनकार कर दिया तो सीबीआई की टीम केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ बंगाल पुलिस के मुख्यालय पहुंची और करीब तीन घंटे की लिखापढ़ी के बाद शाहजहां शेख को हिरासत में लिया।
शाहजहां शेख पर हैं कुल 42 मामले
शाहजहां शेख कुल 42 मामलों में वांछित है। उस पर पांच जनवरी को संदेशखाली में ईडी की टीम पर भी हमले का आरोप है। इसके अलावा शाहजहां शेख के खिलाफ राशन घोटाले में शामिल होने के भी आरोप हैं। सीबीआई इन सभी मामलों में पूछताछ करेगी। इसके अलावा शाहजहां शेख और उसके तीन करीबियों पर संदेशखाली की महिलाओं ने यौन उत्पीड़न के आरोप भी लगाए हैं।
राज्यपाल बोस बोले – कानून ने अपना काम किया
शाहजहां शेख को टीएमसी ने निष्कासित किए जाने पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस की प्रतिक्रिया सामने आई है। बोस ने कहा कि इस मामले में कानून अपना काम किया है।
उल्लेखनीय है कि संदेशखाली में हिंसा और महिलाओं द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए जाने के बाद राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने दौरा किया था। इस दौरे में उन्होंने पीड़ित महिलाओं से बातचीत भी की थी। एक तरफ कलकत्ता हाई कोर्ट के फैसले के बाद जहां शाहजहां शेख पर अब सीबीआई का शिकंजा कस गया है तो वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की अध्यक्षा रेखा शर्मा ने अपने संदेशखाली दौरे के बाद राष्ट्रपति को एक रिपोर्ट सौंपी हैं। इसमें उनहोंने वहां की स्थिति का ब्योरा साझा किया है।
भाजपा ने पूछा – एक अपराधी को बचाने के लिए सीएम ममता क्यों उतावली हैं?
इस बीच पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा शाहजहां शेख की कस्टडी सीबीआई को नहीं देने को लेकर भाजपा ने टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। राज्य भाजपा के सुकांत मजूमदार ने कहा, ‘पहला सवाल ये उठता है कि हमारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जिनके पास गृह मंत्रालय है, एक अपराधी को बचाने के लिए क्यों इतनी उतावली हैं? शेख शाहजहां के पास ऐसा क्या खजाना है कि उन्हें बचाने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री इतनी दूर तक जा रही हैं। ये तो कोर्ट की अवमानना है।’