Site icon hindi.revoi.in

बंगाल : चुनाव आयोग के फैसले से मामता को मिली बड़ी राहत, 30 सितंबर होगा इस सीट पर उपचुनाव

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 4 सितम्बर। चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की हाई प्रोफाइल भवानीपुर विधानसभा सीट पर आने वाले 30 सितंबर को उपचुनाव करने का फैसला लिया है। इस संबंध में चुनाव आयोग की तरफ से शनिवार का एक बया जारी किया गया है। चुनाव आयोग का यह फैसला बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए बड़ी राहत की खबर लेकर आई है, क्योंकि विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम सीट पर भारतीय जनता पार्टी के नेता सुभेंदु अधिकारी से हारने के बाद वह अपनी इसी पारंपरिक सीट भवानीपुर से उपचुनाव लड़ने की योजना बना रही थीं।

चुनाव आयोग ने हालांकि कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए 31 अन्य निर्वाचन क्षेत्रों पर उपचुनाव को टाल दिया है। देश के शीर्ष चुनाव निकाय ने कहा, ‘… संवैधानिक आवश्यकता और पश्चिम बंगाल राज्य के विशेष अनुरोध पर विचार करते हुए, एसी 159 – भबानीपुर सीट के लिए उपचुनाव कराने का निर्णय लिया गया है।’

बता दें कि ममता बनर्जी फिलहाल विधानसभा की सदस्य नहीं है। ऐसे में मुख्यमंत्री बनने के छह माह के भीतर उनके लिए सदस्यता प्राप्त करना अनिवार्य है। चुनाव आयोग ने इसके साथ ही राज्य की शमशेरगंज और जांगिपुर सीट के अलावा ओडिशा की पिपली विधानसभा सीट पर भी इसी दिन उपचुनाव कराने का फैसला किया है। चुनाव आयोग के लिए इन चारों सीटों पर उपचुनाव के परिणाम 3 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।

इसके साथ ही आयोग ने साथ ही बताया कि उपचुनाव के दौरान कोविड से बचाव के लिए अत्यधिक सावधानी बरतने के लिए बहुत सख्त मानदंड बनाए गए हैं। आयोग ने साथ ही कहा, ‘संबंधित राज्यों के मुख्य सचिवों और संबंधित मुख्य चुनाव अधिकारियों के विचार और सलाह को ध्यान में रखते हुए अन्य 31 विधानसभा क्षेत्रों और 3 संसदीय क्षेत्रों में उपचुनाव नहीं कराने का फैसला किया गया है।’

Exit mobile version