Site icon hindi.revoi.in

बंगाल उपचुनाव: मुख्यमंत्री ममता के खिलाफ कांग्रेस नहीं उतारेगी अपना उम्मीदवार!

Social Share

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के भबानीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ अपना प्रत्याशी नहीं उतारेगी। एक समाचा एजेंसी ने यह दावा सूत्रों के हवाले से किया है। हालांकि अभी तक कांग्रेस की राज्य इकाई या केंद्रीय इकाई की ओर से कोई इस बाबत कोई जानकारी नहीं दी गई है।

इससे पहले तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भबानीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए आधिकारिक रूप से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया। निर्वाचन आयोग ने शनिवार को उपचुनाव की घोषणा की, जिसके साथ दक्षिण कोलकाता की इस सीट पर तृणमूल कांग्रेस का चुनाव प्रचार शुरू हो गया है। राज्य सरकार ने किसी भी संवैधानिक संकट से बचने के लिए आयोग से चुनाव कराने का अनुरोध किया था।

बनर्जी इस साल 2 मई को संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम सीट पर भाजपा के शुभेंदु अधिकारी से हार गई थीं। उन्हें मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए इस उपचुनाव में जीत हासिल करनी होगी। बनर्जी को पांच नवंबर तक राज्य विधानसभा की सदस्यता प्राप्त करनी होगी। भाजपा और माकपा नीत वाम मोर्चा ने उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम अभी घोषित नहीं किये हैं।

यह उपचुनाव मुर्शिदाबाद जिले की शमसेरगंज और जंगीपुर विधानसभा सीटों पर चुनाव के साथ 30 सितंबर को होगा। इन दोनों सीटों पर हाल में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान नहीं हो सका था। तीनों सीटों के लिए मतगणना तीन अक्टूबर को होगी।

Exit mobile version