Site icon Revoi.in

ऑस्ट्रेलियाई ओपन : बेलारूस की सबालेंका ने जीती पहली ग्रैंड स्लैम एकल उपाधि, फाइनल में रिबाकिना परास्त

Social Share

मेलबर्न, 28 जनवरी। बेलारूस की 24 वर्षीया कद्दावर एरिना सबालेंका ने वर्ष की पहली ग्रैंड स्लैम टेनिस स्पर्धा यानी ऑस्ट्रेलियाई ओपन का महिला एकल खिताब जीत लिया है।  शनिवार को यहां रॉड लेवर एरेना में पांचवीं सीड लेकर उतरीं सबालेंका ने शक्ति व धैर्य का अद्भुत प्रदर्शन करते हुए मौजूदा विंबलडन चैंपियन कजाखस्तान की एलेना रिबाकिना को 4-6, 6-3, 6-4 से हराकर करिअर की पहली ग्रैंड स्लैम एकल उपाधि अपने नाम की।

लगभग दो घंटे 28 मिनट तक खिंचे रोमांचक फाइनल में 23 वर्षीया रिबाकिना के खिलाफ सबालेंका ने तीन मैच अंक गंवाने के बाद चौथे पर जीत हासिल की, जब 22वीं सीड प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी का फौरहैंड शॉट दूर जा गिरा। पांचवीं नामांकित सबालेंका बेसलाइन के निकट पीठ के बल कोर्ट पर लुढ़क गईं और नम आंखों से अपनी जीत का जश्न मनाया।

पेशेवर टेनिस करिअर में इसके पूर्व दो ग्रैंड स्लैम महिला युगल खिताब जीत चुकीं सबालेंका ने विंबलडन चैंपियन रिबाकिना के मुकाबले ज्यादा एस (17-9,) विनर्स (51-31) ओवरआल अंक (109-103) जीते। सबालेंका को तीसरे सेट में महत्वपूर्ण ब्रेक मिला, जब रिबाकिना 3-3 के स्कोर पर सर्विस कर रही थीं।

औसत 77 मील प्रति घंटे की रफ्तार से फोरहैंड लगाने वालीं सबालेंका ने इस गेम में 87 मील की स्पीड से फोरहैंड लगाकर रिबाकिना की सर्विस तोड़कर 5-3 की बढ़त ली और फिर सेट व मैच अपने नाम कर लिया। इस वर्ष टूर में अब तक अपने सभी 11 मैच जीतने वालीं सबालेंका का इसके साथ ही रिबाकिना के खिलाफ रिकॉर्ड 4-0 हो गया है और ये सभी मैच उन्होंने तीन सेटों में जीते हैं।

महान बिली जीन किंग ने प्रदान की चैंपियनशिप ट्रॉफी

गुजरे जमाने की दिग्गज खिलाड़ी बिली जीन किंग के हाथों चैंपियनशिप ट्रॉफी ग्रहण करने वालीं सबालेंका सोमवार को एक बार फिर डब्ल्यूटीए टूर में करिअर की सर्वोच्च दूसरी रैंकिंग हासिल कर लेंगी जबकि रिबाकिना पहली बार टॉप 10 में प्रवेश करेंगी। मौजूदा फ्रेंच ओपन व अमेरिकी ओपनर चैंपियन पोलैंड की इगा स्वियाटेक पहले नंबर पर बनी हुई हैं। इसी क्रम में सबलेंका ओपन युग में ग्रैंड स्लैम महिला एकल खिताब जीतने वाली 58वीं खिलाड़ी बन गई हैं। 57वीं खिलाड़ी पिछले वर्ष विंबलडन में रिबाकिना बनी थीं।