Site icon hindi.revoi.in

अमेरिकी चुनाव से पहले रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प बोले – ‘कमला हैरिस ने हिन्दुओं की अनदेखी की, मैं दूंगा सुरक्षा’

Social Share

वॉशिंगटन, 1 अक्टूबर। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने हिन्दू मतदाताओं को रिझाने के लिए अहम टिप्पणी करते हुए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस व मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन पर अमेरिका समेत पूरी दुनिया में हिन्दुओं की अनदेखी का आरोप लगाया है। उन्होंने यह भी कहा, ‘हम अमेरिका को फिर से मजबूत बनाएंगे और ताकत के जरिए शांति वापस लाएंगे।’

पीएम मोदी के साथ अपनी महान साझेदारी को भी मजबूत करेंगे

ट्रम्प ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर गुरुवार को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सत्ता में आने पर कट्टरपंथी वामपंथियों के धर्म-विरोधी एजेंडे के खिलाफ हिन्दू अमेरिकियों की रक्षा करेंगे। उन्होंने कहा, ‘हम उनकी आजादी के लिए लड़ेंगे। हम भारत और मेरे अच्छे दोस्त, प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी महान साझेदारी को भी मजबूत करेंगे।’

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ बर्बर हिंसा की कड़ी निंदा की

ट्रम्प ने आगे कहा, ‘बांग्लादेश में हिन्दुओं, ईसाइयों और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ बर्बर हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं। भीड़ उन पर हमला कर रही है, लूटपाट कर रही है, जो पूरी तरह अराजकता की स्थिति है। मेरे कार्यकाल में ऐसा कभी नहीं होता।’

उन्होंने कमला हैरिस व बाइडेन पर अमेरिका समेत पूरी दुनिया में हिन्दुओं की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा, ‘वे इजराइल से लेकर यूक्रेन और हमारी अपनी दक्षिणी सीमा तक तबाही मचा चुके हैं, लेकिन हम अमेरिका को फिर से मजबूत बनाएंगे और ताकत के जरिए शांति वापस लाएंगे।’

पूर्व राष्ट्रपति ने पहली बार बांग्लादेश के मुद्दे पर टिप्पणी की

देखा जाए तो ट्रम्प ने पहली बार बांग्लादेश के मुद्दे पर टिप्पणी की है। बांग्लादेश में बड़े पैमाने पर छात्रों व कट्टरपंथियों के प्रदर्शन के बाद गत पांच अगस्त को तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश छोड़कर भागना पड़ा था। उसके बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में बड़ी संख्या में हिन्दू समुदाय सहित अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसक घटनाएं हुईं और बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई।

अमेरिका में 5 नवम्बर को राष्ट्रपति चुनाव

उल्लेखनीय है कि अमेरिका में पांच नवम्बर को राष्ट्रपति चुनाव होने वाले है। इस चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस के बीच कड़ा मुकाबला है।

Exit mobile version