Site icon Revoi.in

प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले राम मंदिर के मॉडल की मांग कई गुना बढ़ी, विदेशों से भी मिल रहे ऑर्डर

Social Share

लखनऊ, 3 जनवरी। अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले ही इसके लकड़ी से बने विभिन्न मॉडल की मांग कई गुना बढ़ गई है। इन मॉडल (प्रतिकृति) को बनाने वाली एक इकाई ने दावा किया कि अमेरिका और न्यूजीलैंड से भी मॉडल की खरीद के ऑर्डर मिल रहे हैं। मॉडल में रामजन्मभूमि स्थल पर निर्माणाधीन भव्य मंदिर के डिजाइन को दर्शाया गया है।

मॉडल एक आधार पर खड़े हैं जिस पर हिंदी में लिखा है- ‘श्री राम मंदिर अयोध्या’ या ‘श्री रामजन्मभूमि मंदिर अयोध्या’। दुकानदारों के अनुसार, मंदिर के इन मॉडल के अलावा, भगवान राम के नाम वाली धातु की अंगूठियां, लॉकेट और अन्य कपड़े की वस्तुएं भी अयोध्या की दुकानों पर हाथों हाथ बिक रही हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, नए साल के दिन न्यूज एजेंसी की एक टीम ने एक कार्यशाला का दौरा किया जो अयोध्या के पड़ोसी फैजाबाद शहर के सहादतगंज इलाके में ऐसे सामानों की बिक्री करती है। अलग-अलग आकार के मॉडल (तैयार और अधूरे दोनों) कार्यशाला में बिखरे हुए थे, जबकि इस दौरान एक कर्मचारी धैर्यपूर्वक छोटे-छोटे हिस्सों को एक साथ जोड़ रहा था।

पिछले कुछ वर्षों से डिस्प्ले बोर्ड, विज्ञापन बोर्ड और राम मंदिर का लकड़ी से निर्मित मॉडल और अन्य चीजें बनाने वाली ‘अवध आदित्य कंपनी’ के मालिक आदित्य सिंह के अनुसार, उनके उत्पादों की मांग हाल ही में कई गुना बढ़ गई है।

सिंह ने न्यूज एजेंसी से कहा कि अयोध्या में स्थानीय स्तर पर इन लकड़ी के मॉडलों, विशेष रूप से ‘पॉकेट’ राम मंदिर की मांग में बहुत बढ़ोतरी हुई है। हम स्थानीय बाजारों और अन्य स्थानों पर भी आपूर्ति करते हैं। फिलहाल हमें देश के अन्य राज्यों से भी बड़े ऑर्डर मिल रहे हैं।’