Site icon hindi.revoi.in

टी20 विश्व कप में इंग्लैंड से मुकाबले के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने कहा – खिलाड़ियों को गर्व के साथ खेलने की जरूरत

Social Share

एडिलेड, 9 नवम्बर। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले सेमीफाइनल मुकाबले से पहले आत्मविश्वास से लबरेज हैं। बुधवार को यहां टीम इंडिया के अभ्यास सत्र के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि टीम आश्वस्त है कि उन्होंने इंग्लैंड को उनके घर पर मात दी है और सेमीफाइनल मुकाबले से पहले आत्मविश्वास से लबरेज हैं।

‘इंग्लैंड को इंग्लैंड में हराना एक चुनौती है और हमने उस पर काबू पा लिया है

रोहित शर्मा ने कहा, ‘हम टी 20 क्रिकेट की प्रकृति को जानते हैं। लेकिन इंग्लैंड को इंग्लैंड में हराना एक चुनौती है और हमने उस पर काबू पा लिया है और यह हमें आत्मविश्वास देने वाला है।’

भारतीय कप्तान ने कहा कि कि सेमीफाइनल का मुकाबला उनके लिए वह करने का अवसर है, जिसके लिए वे यहां आए थे। उन्होंने कहा, ‘बिल्कुल यह हमारे लिए वह करने का मौका है, जो हम चाहते थे। हमने इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है।

रोहित शर्मा ने नॉकआउट मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने पर जोर देते हुए कहा कि खिलाड़ियों को गर्व के साथ खेलने की जरूरत है और यह याद रखना चाहिए कि एक खराब खेल किसी खिलाड़ी या टीम को परिभाषित नहीं करता है।

उन्होंने प्लेइंग-11 को लेकर भी अपनी राय रखी और कहा, ‘नॉकआउट मैच महत्वपूर्ण हैं। इन मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना महत्वपूर्ण है। इसका एहसास होना जरूरी है। कल हमें परिणाम हासिल करने के लिए अच्छा खेलना होगा। अगर आप नॉकआउट मैचों में अच्छा करते हैं तो यह आपको आत्मविश्वास देता है।’

सूर्यकुमार ने अच्छी तरह जिम्मेदारी उठाई और काफी परिपक्वता दिखाई है

विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की तारीफ करते हुए रोहित ने कहा कि उन्होंने अच्छी तरह से जिम्मेदारी उठाई है और काफी परिपक्वता दिखाई है। वह बड़े मैदान पर खेलना पसंद करता है न कि छोटे मैदानों पर। छोटे मैदानों पर उसे गैप नहीं मिलते।

दायीं बांह की चोट ठीक, मैं पूरी तरह फिट

इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले अभ्यास के दौरान लगी चोट पर उन्होंने कहा कि वह पूरी तरह से फिट हैं। उन्हें मंगलवार  को एडिलेड में अभ्यास सत्र के दौरान दायीं बांह में चोट लगी थी। रोहित ने कहा कि वह पूरी तरह फिट हैं। हाथ में चोट लगी थी, लेकिन अब वह ठीक है।

Exit mobile version