Site icon hindi.revoi.in

टी20 विश्व कप : भारत-पाक मैच से पहले क्रिकेटीय रंग में रंगीं मेलबर्न की गलियां, दीवारों पर बनाई टीम इंडिया की पेंटिंग

Social Share

मेलबर्न, 22 अक्टूबर।  आईसीसी टी20 विश्व कप में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच रविवार को खेले जाने वाले सुपर 12के हाई वोल्टेज मुकाबले से पहले ही मेलबर्न की गलियां क्रिकेट के रंग में रंग गई हैं। टीम इंडिया के स्वागत के लिए क्रिकेट फैंस ने दीवारों पर पेंटिंग बनाई है। इस पेंटिंग में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के चित्र उकेरे गए हैं। पेंटिंग में आईसीसी विश्व कप की ट्रॉफी और मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की इमेज भी बनाई गई है। साथ ही पेंटिंग में लिखा गया है – मिशन मेलबर्न।

पेंटिग बनाते हुए मेलबर्न सिटी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है, जिसमें यह देखा जा सकता है कि भारतीय फैंस भारतीय टीम यह पेंटिंग दीवारों पर बना रहे हैं। एमसीजी में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला भारतीय समय के अनुसार मैच दोपहर 1.30 बजे से प्रारंभ होगा। एमसीजी ग्राउंड दुनिया में सबसे अधिक क्षमता वाला स्टेडियम है।

टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ पिछले टी20 विश्व कप की हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी। वर्ष 2021 में हुए टी20 विश्व कप में भारत को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ था। इस मैच में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था। मैच में बाबर आजम ने नाबाद 68 रन बनाए थे जबकि मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 79 रनों की पारी खेली थी।

दुबई में हुए इस मैच में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली के तीन बेशकीमती विकेट लिए थे। लेकिन इस बार भारत ने पाकिस्तानी पेसर का सामना करने के लिए जमकर अभ्यास किया है।

Exit mobile version