Site icon hindi.revoi.in

मतगणना से पहले अलग-अलग मांगों को लेकर चुनाव आयोग के पास पहुंचे I.N.D.I.A. और भाजपा के प्रतिनिधिमंडल

Social Share

नई दिल्ली, 2 जून। लोकसभा चुनाव की मतगणना से पहले विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. और सत्तारूढ़ भाजपा के प्रतिनिधिमंडल अलग-अलग मांगों लेकर रविवार को भारत निर्वाचन आयोग (ECI) के पास पहुंचे। इस क्रम में पहले इंडी गठबंधन के नेताओं ने आयोग से मुलाकात की और पोस्टल बैलेट की गिनती व उसके परिणाम की घोषणा से जुड़ा मुद्दा सामने रखा। बाद में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अगुआई में भाजपा का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग पहुंचा और उसने वोटों की गिनती के दौरान सभी प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करने पर जोर दिया।

भाजपा ने 4 महत्वपूर्ण कदम उठाने की मांग रखी

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नेतृत्व में भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों से मुलाकात कर उनसे चार महत्वपूर्ण कदम उठाने की मांग और आग्रह किया। उन्होंने कहा, ‘हमने चुनाव आयोग से पहला अनुरोध किया है कि मतगणना प्रक्रिया में लगे हर अधिकारी को निर्धारित प्रक्रिया के सूक्ष्मतम विवरण से पूरी तरह परिचित होना चाहिए और सभी चुनाव आयोग प्रोटोकॉल का पूरी लगन से पालन करना चाहिए। दूसरा.. मतगणना और परिणामों की घोषणा के दौरान चुनावी प्रक्रिया की सुरक्षा सुनिश्चित करना। तीसरा.. चुनावी प्रक्रिया को कमजोर करने के व्यवस्थित प्रयासों का संज्ञान लेना और चौथा..जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी काररवाई करना शामिल हैं।’

इंडी गठबंधन की प्रमुख मांग – EVM से पहले डाक मत पत्रों की गिनती हो

इससे पहले I.N.D.I.A. ब्लॉक के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग की पूर्ण पीठ से मुलाकात की थी। विपक्षी धड़े ने चार जून को लोकसभा चुनाव की मतगणना के दौरान सभी दिशानिर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने का आग्रह किया। इन दिशानिर्देशों में, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के नतीजों से पहले डाक मत पत्रों के परिणामों की घोषणा करना भी शामिल है।

Exit mobile version