Site icon hindi.revoi.in

यूपी में शपथ ग्रहण से पहले भाजपा ने कार्यकार्ताओं को जारी किए यह बड़ी निर्देश…

Social Share

लखनऊ, 21 मार्च। यूपी की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 25 मार्च को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में किया जाना है। नई सरकार के गठन को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। आयोजन से 4 दिन पहले उत्तर प्रदेश भाजपा ने अपने कार्यकर्ताओं के लिए निर्देश जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि शपथ ग्रहण समारोह वाले दिन पूरे राज्य में कार्यकर्ता पूजा पाठ करें। साथ ही यह भी कहा गया है कि कार्यक्रम में शामिल होने प्रदेशभर से आ रहे कार्यकर्ता अपनी गाड़ियों में झंडे लगाकर आएं।

ये निर्देश जारी किए

1. शपथ ग्रहण के दिन प्रदेश भर के शक्ति केन्द्र स्तर पर सुबह 8 से 10 बजे तक मंदिरों में पूजा करें।

2. जारी निर्देशों में कहा गया है कि कार्यक्रम में सभी विधानसभा के कार्यकर्ताओं को पहुंचना है।

3. हर विधानसभा से 2-2 कार्यकर्ताओं को 24 मार्च को ही पहुंचने के लिए कहा गया है।

4. प्रदेशभर के हर जिले से जिलाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि वे कार्यकर्ताओं की लिस्ट तैयार करें।

5. सभी कार्यकर्ताओं से कहा गया है कि वे अपनी-अपनी गाड़ियों में झंडे जरूर लगाएं।

बता दें कि शपथ ग्रहण से एक दिन पहले 24 मार्च को बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी और गृहमंत्री अमित शाह लखनऊ आएंगे। इस दिन ही विधायक दल की बैठक में नेता का चुनाव किया जाएगा।

Exit mobile version