Site icon hindi.revoi.in

तिहाड़ जेल लौटने से पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ईवीएम में हेराफेरी की जताई आशंका

Social Share

नई दिल्ली, 2 जून। लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए गत 10 मई को सुप्रीम कोर्ट से 21 दिनों की अंतरिम जमानत पर छूटे दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार की शाम फिर सरेंडर कर दिया और तिहाड जेल लौट गए।

दिल्ली के कथित शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के मुख्य आरोपित के तौर पर जेल की सजा काट रहे केजरीवाल ने तिहाड़ लौटने से पहले राजघाट जाकर बापू को नमन किया। राजघाट से कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाकर उन्होंने पूजा-अर्चना और वहां से सीधे पार्टी ऑफिस पहुंचे, जहां ‘आप’ कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

‘लिखकर ले लीजिए, ये सारे एग्जिट पोल फर्जी हैं

केजरीवाल ने अपने संबोधन में ईवीएम में हेराफेरी की आशंका जताते हुए कार्यकर्ताओं से काउंटिंग के अंतिम क्षणों तक सजग रहने को कहा। उन्होंने कहा, ‘कल 2024 के लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल आ गए। लिखकर ले लीजिए, ये सारे एग्जिट पोल फर्जी हैं। एक एग्जिट पोल ने राजस्थान में बीजेपी को 33 सीटें दी हैं, जबकि वहां सिर्फ 25 सीटें हैं।’

पीएम मोदी ने मान लिया कि मेरे खिलाफ कोई सबूत या रिकवरी नहीं है

तिहाड़ जेल लौटने को लेकर केजरीवाल ने कहा, ‘पीएम मोदी ने एक इंटरव्यू में कहा कि उनका मानना ​​है कि केजरीवाल के खिलाफ कोई सबूत या रिकवरी नहीं है, क्योंकि वो एक अनुभवी चोर हैं। मान लीजिए कि मैं एक अनुभवी चोर हूं, आपके पास मेरे खिलाफ कोई सबूत या कोई रिकवरी नहीं है, तो आपने मुझे बिना सबूत के जेल में डाल दिया। उन्होंने पूरे देश को संदेश दिया कि अगर मैं उन्हें फर्जी केस में जेल में डाल सकता हूं, तो किसी को भी गिरफ्तार करके जेल में डाल दूंगा। मैं इस तानाशाही के खिलाफ लड़ रहा हूं और हमारा देश इस तरह की तानाशाही बर्दाश्त नहीं कर सकता।’

‘अगर भगत सिंह को फांसी हुई तो मैं भी फांसी पर चढ़ने को तैयार हूं

केजरीवाल ने कहा, ‘भगत सिंह ने कहा था कि जब सत्ता तानाशाही बन जाती है तो जेल जिम्मेदारी बन जाती है। भगत सिंह देश को आजाद कराने के लिए फांसी पर चढ़ गए थे। इस बार जब मैं जेल जा रहा हूं, तो मुझे नहीं पता कि मैं कब वापस आऊंगा। अगर भगत सिंह को फांसी हुई तो मैं भी फांसी पर चढ़ने को तैयार हूं।’

Exit mobile version