वॉशिंगटन, 18 जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे से पहले अमेरिकी सीनेटर माइक कॉलिन्स ने चीन को दोनों देशों का सबसे बड़ा दुश्मन करार दिया है। कॉलिन्स ने साथ ही यह भी कहा कि दोनों देश साथ मिलकर आतंकवाद से मुकाबला करने को तैयार हैं।
जॉर्जिया के कांग्रेसमैन माइक कॉलिन्स ने वीडियो संदेश में कहा, ’22 जून को दोनों सदनों में बात करने के लिए हमारे एक बहुत ही खास अतिथि आ रहे हैं और वह भारत के प्रधानमंत्री मोदी हैं। भारत और अमेरिका न केवल आर्थिक रूप से माहान संबंध साझा करते हैं, बल्कि दोनों देश चीन का मुकाबला करने के लिए संयुक्त प्रयास भी कर रहे हैं। निश्चित रूप से दोनों देशों का सबसे बड़ा दुश्मन चीन है।’
अमेरिकी सांसद बॉब मेनेंडेज भी कर चुके हैं भारतीय संस्कृति की बखान
इससे पहले एक और अमेरिकी सांसद बॉब मेनेंडेज ने कहा कि वह जब भारत आए थे तो वहां की संस्कृति से रूबरू हुए थे। उम्मीद है कि पीएम मोदी भी अमेरिकी संस्कृति और धरोहरों से जुड़ेंगे। अपने भारत दौरे को याद करते हुए बॉब मेनेंडेज ने कहा, ‘मैंने भारत की सबसे बड़ी मस्जिद देखी। मैंने दिल्ली का अक्षरधाम मंदिर भी देखा। मैंने गोल्डन टेंपल में एक दिन बिताया और मैंने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती का जश्न भी मनाया। मुझे उम्मीद है कि पीएम मोदी के पास भी अपने दौरे के दौरान अमेरिकी की संस्कृति और समृद्धि से जुड़ने का अवसर होगा। मैं उनके अमेरिकी दौरे के सफल होने की कामना करता हूं। भारत और अमेरिका के संबंध बहुत महत्वपूर्ण है। जय हिंद और अमेरिका की जय हो।’
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी यात्रा के दौरान भारत और अमेरिका अंतरिक्ष सहयोग को आगे बढ़ाएंगे। दोनों देश मानव अंतरिक्ष उड़ान, ग्रह रक्षा और वाणिज्यिक अंतरिक्ष गतिविधि के तीन क्षेत्रों में अंतरिक्ष से संबंधित सहयोग पर चर्चा करेंगे।
रक्षा क्षेत्र में सहयोग बढाने के लिए पीएम मोदी के इस दौरे के दौरान प्रीडेटर ड्रोन के भारत आने का रास्ता लगभग साफ हो गया है। करीब तीन बिलियन अमेरिकी डॉलर यानी भारतीय रुपये में लगभग 246 अरब के सौदे से भारत खतरनाक प्रीडेटर ड्रोन खरीदने वाला है। इस यात्रा के दौरान जेट इंजन के निर्माण पर भी सहमति बन सकती है।