नई दिल्ली, 6 सितम्बर। कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ा दांव चल दिया है। इस क्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार की देर शाम अंतरराष्ट्रीय पहलवान बजरंग पुनिया को अखिल भारतीय किसान कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त करने के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है।
Hon'ble Congress President Shri @kharge has approved the proposal of the appointment of Shri @BajrangPunia as the Working Chairman of All India Kisan Congress, with immediate effect. pic.twitter.com/crB9w6sywH
— Congress (@INCIndia) September 6, 2024
उल्लेखनीय है कि ओलम्पियन पहलवानद्वय बजरंग पूनिया व विनेश फोगाट ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात के दो दिन बाद आज दिन में ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से उनके 10, राजाजी मार्ग स्थित आवास पर भेंट की और उसके बाद कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान पार्टी महासचिव (संगठन) के सी. वेणुगोपाल, हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया, प्रदेश अध्यक्ष सूरजभान, प्रवक्ता पवन खेड़ा और अन्य नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली थी।
मैं सभी का धन्यवाद देता हूं।
हम अन्याय के खिलाफ साथ मिलकर लड़ेंगे और हर संघर्ष में कांग्रेस के साथ खड़े रहेंगे।
हमने महिला पहलवानों पर हो रहे अन्याय के खिलाफ BJP की महिला सांसदों को पत्र लिखा था, लेकिन कोई हमारे साथ खड़ा नहीं हुआ।
लेकिन कांग्रेस हर मोड़ पर हमारे साथ खड़ी रही।… pic.twitter.com/VSMowHH8LV
— Congress (@INCIndia) September 6, 2024
इस बीच वेणुगोपाल ने दावा किया कि बुधवार को राहुल गांधी से मुलाकात के बाद रेलवे ने फोगाट को कारण बताओ नोटिस जारी की है। पार्टी सूत्रों ने कहा कि नोटिस में राजनीतिक नेताओं से मिलकर सेवा नियमों का उल्लंघन करने की बात कही गई है। वेणुगोपाल ने पूछा कि क्या विपक्ष के नेता से मिलना अपराध है? साथ ही रेलवे अधिकारियों से फोगाट को कार्यमुक्त करने और ‘राजनीति नहीं करने’ का अनुरोध किया।
गौरतलब है कि विनेश फोगाट ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने के पहले रेलवे की अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया था। महिला पहलवान ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया मंच X पर साझा की थी। बाद में पता चला कि रेलवे ने उनका इस्तीफा अभी स्वीकार नहीं किया है।