Site icon Revoi.in

हरियाणा चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा दांव – बजरंग पूनिया अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त

Social Share

नई दिल्ली, 6 सितम्बर। कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ा दांव चल दिया है। इस क्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार की देर शाम अंतरराष्ट्रीय पहलवान बजरंग पुनिया को अखिल भारतीय किसान कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त करने के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है।

उल्लेखनीय है कि ओलम्पियन पहलवानद्वय बजरंग पूनिया व विनेश फोगाट ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात के दो दिन बाद आज दिन में ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से उनके 10, राजाजी मार्ग स्थित आवास पर भेंट की और उसके बाद कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान पार्टी महासचिव (संगठन) के सी. वेणुगोपाल, हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया, प्रदेश अध्यक्ष सूरजभान, प्रवक्ता पवन खेड़ा और अन्य नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली थी।

इस बीच वेणुगोपाल ने दावा किया कि बुधवार को राहुल गांधी से मुलाकात के बाद रेलवे ने फोगाट को कारण बताओ नोटिस जारी की है। पार्टी सूत्रों ने कहा कि नोटिस में राजनीतिक नेताओं से मिलकर सेवा नियमों का उल्लंघन करने की बात कही गई है। वेणुगोपाल ने पूछा कि क्या विपक्ष के नेता से मिलना अपराध है? साथ ही रेलवे अधिकारियों से फोगाट को कार्यमुक्त करने और ‘राजनीति नहीं करने’ का अनुरोध किया।

गौरतलब है कि विनेश फोगाट ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने के पहले रेलवे की अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया था। महिला पहलवान ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया मंच X पर साझा की थी। बाद में पता चला कि रेलवे ने उनका इस्तीफा अभी स्वीकार नहीं किया है।