Site icon Revoi.in

बीसीसीआई का विदेशी खिलाड़ियों को सख्त संदेश – आईपीएल-14 से बीच में हटे तो कटेगा पैसा

Social Share

नई दिल्ली, 2 जून। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने उन विदेशी खिलाड़ियों को वेतन कटौती का सख्त संदेश भेज दिया है, जिन्होंने कोरोना महामारी के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-14 के बचे मैचों में भागीदारी को लेकर अनिच्छा दर्शाई है।

ज्ञातव्य है कि बॉयो बबल (कड़ा सुरक्षा घेरा) के बावजूद कोरोना संक्रमण की सेंधमारी के चलते इस सत्र की आईपीएल 29 मैचों के बाद गत चार मई को बीच में स्थगित करनी पड़ी थी। उसके बाद बीसीसीआई व यूएई क्रिकेट बोर्ड के बीच आईपीएल के बचे 31 मैचों के आयोजन की सहमति बनी। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार आईपीएल के बचे मैच यूएई में सितम्बर-अक्टूबर के दौरान कराए जाने हैं।

इस बीच कुछ देशों के क्रिकेट बोर्डों ने घोषणा की है कि वे अपने खिलाड़ियों को आईपीएल के लिए नहीं छोड़ेंगे जबकि कुछ खिलाड़ियों ने भी आईपीएल के बचे में भागीदारी को लेकर अनिच्छा व्यक्त की है। बीसीसीआई ने भी ऐसे बयानों को गंभीरता से लेते हुए साफ शब्दों में कह दिया है कि जो विदेशी खिलाड़ी आईपीएल के बचे आयोजन में हिस्सा नहीं लेगा, उसकी सैलरी काट ली जाएगी।

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि यदि विदेशी खिलाड़ी आईपीएल-14 के बचे मैच नहीं खेलते हैं तो उनको प्रो-राटा के आधार पर भुगतान किया जाएगा। ऐसी स्थिति में आईपीएल की फ्रेंचाइजी के पास खिलाड़ियों की सैलरी काटने का अधिकार होगा।

नियमानुसार कोई खिलाड़ी आईपीएल का पूरा सीजन खेलता है तो उसे 12 माह के अंदर तीन-चार किस्तों में वेतन दिया जाता है। लेकिन यदि कोई खिलाड़ी पूरा सीजन नहीं खेल पाया तो ऐसे में उसे प्रो-राटा के आधार पर भुगतान किया जाता है।

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) पहले ही कह चुका है कि उसके खिलाड़ी आईपीएल के दूसरे चरण के लिए यूएई नहीं जाएंगे। ईसीबी के प्रबंध निदेशक एश्ली जाइल्स ने बीते दिनों कहा था, ‘ हमें अभी अपना दौरा कार्यक्रम व्यवस्थित करना है, इसलिए हम अपने खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप और एशेज सीरीज के लिए सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में लाना चाहते हैं। यही वजह है कि आईपीएल के लिए इंग्लैंड के खिलाड़ी रिलीज नहीं किए जाएंगे और इसके लिए कार्यक्रम में भी कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।’

दूसरी तरफ  बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भी कह दिया है कि उसके खिलाड़ी आईपीएल के बचे मैचों का हिस्सा नहीं होंगे। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन पापोन ने एक वेबसाइट से कहा, ‘शाकिब अल हसन के पास शेष आईपीएल मैच खेलने का कोई मौका नहीं है क्योंकि इंग्लैंड उस समय एक सीरीज के लिए बांग्लादेश का दौरा करेगा, उन्हें एनओसी नहीं मिलेगी।’

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने भी अपनी अनुपलब्धता का संकेत दिया है। हालांकि उन्होंने इसका कोई कारण नहीं बताया है। कमिंस को वर्ष 2020 की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15.5 करोड़ रुपये में खरीदा था।