Site icon hindi.revoi.in

टी20 में बीसीसीआई का नया नियम : ‘इम्पैक्ट प्लेयर रूल’ के तहत प्लेइंग इलेवन में अब 11 की बजाय 15 खिलाड़ी

Social Share

नई दिल्ली, 17 सितम्बर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) टी20 प्रारूप में एक नया नियम लाने की तैयारी कर रहा है। इस ‘इम्पैक्ट प्लेयर रूल’ के तहत इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी  किसी टीम की प्लेइंग एलेवन में 11 की बजाय 15 खिलाड़ी रहेंगे। इस नियम का इस्तेमाल कर खेल के बीच में किसी टीम की एकादश से एक खिलाड़ी को बदला जा सकेगा।

सबसे पहले घरेलू क्रिकेट में लागू होगा यह नियम

बीसीसीआई इस नए नियम को सबसे पहले अपने घरेलू क्रिकेट में लागू करेगी। माना जा रहा है कि 11 अक्टूबर से शुरू हो रही टी20 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में यह नया निमय लागू हो सकता है। इसके बाद दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग आईपीएल 2023 में इस नियम को लागू किया जा सकता है।

बीसीसीआई ने राज्य इकाइयों को जारी किया सर्कुलर

बीसीसीआई ने इस संबंध में सभी राज्यों की क्रिकेट इकाइयों को सर्कुलर जारी किया है। इस सर्कुलर में बताया गया है कि नियम को किस प्रकार से खेल में लागू किया जाएगा। बीसीसीआई का कहना है कि यह नियम खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए खेल को रोचक बनाने के लिए लाया जा रहा है।

बीबीएल में पहले से लागू है एक्स फैक्टर‘ नाम से यह नियम

ऐसा नहीं है कि क्रिकेट जगत में यह नियम नया है बल्कि ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली बिग बैश लीग (बीबीएल) में यह नियम लागू है। बीबीएल में इस नियम को एक्स फैक्टर के नाम से जाना जाता है। हालांकि वहां 15 खिलाड़ियों की बजाय 13 खिलाड़ियों को ही खेलने की अनुमति दी जाती है।

खेल में ऐसे लागू होगा इम्पैक्ट प्लेयर रूल

टॉस के समय कप्तान को अपनी प्लेइंग इलेवन के साथ-साथ चार अन्य खिलाड़ियों के नाम स्थानापन्न के तौर पर देने होंगे। इनमें से एक खिलाड़ी को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में प्लेइंग इलेवन में शामिल खिलाड़ियों की जगह लिया जा सकेगा। इसके बाद वही मैच खेलेगा। प्लेइंग इलेवन से बाहर हुआ खिलाड़ी मैच नहीं खेलेगा। हालांकि इस नियम का उपयोग करने से पहले कप्तान को फील्ड या फोर्थ अंपायर को बताना होगा। दोनों ही टीमें 14 ओवर से पहले इम्पैक्ट प्लेयर रूल का इस्तेमाल कर सकेंगी।

Exit mobile version