Site icon hindi.revoi.in

BCCI पेरिस ओलम्पिक में भाग लेने वाले भारतीय दल के लिए IOA को 8.5 करोड़ रुपये की वित्तीय मदद करेगा

Social Share

नई दिल्ली, 21 जुलाई। दुनिया की सर्वाधिक समृद्ध खेल संस्थाओं में एक भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने आगामी 26 जुलाई से शुरू हो रहे पेरिस ओलम्पिक खेलों में प्रतिभाग करने वाले भारतीय खिलाड़ियों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने का फैसला किया है। इस क्रम में बोर्ड सचिव जय शाह ने रविवार को भारतीय ओलम्पिक संघ (IOA) को 8.5 करोड़ रुपये देने की घोषणा की।

बोर्ड सचिव जय शाह ने घोषणा के साथ भारतीय दल को दीं शुभकमानाएं

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर लिखा, ‘मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि बीसीसीआई 2024 पेरिस ओलम्पिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले हमारे अविश्वसनीय एथलीटों का समर्थन करेगा। हम इस अभियान के लिए आईओए को 8.5 करोड़ रुपये प्रदान कर रहे हैं। हम पूरे दल को शुभकामनाएं देते हैं। भारत को गौरवान्वित करें। जय हिंद।’

पेरिस ओलम्पिक में 117 खिलाड़ी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे

उल्लेखनीय है कि 33वें ओलम्पिक खेलों में 70 पुरुष और 47 महिलाओं सहित कुल 117 भारतीय खिलाड़ियों का दल हिस्सा लेंगे। खिलाड़ियों के साथ भारतीय दल में सहयोगी स्टाफ भी है। उद्घाटन समारोह 26 जुलाई को होगा, लेकिन रग्बी 7, फुटबॉल (ग्रुप स्टेज) और तीरंदाजी में रैंकिंग राउंड जैसे कुछ इवेंट पहले शुरू होंगे।

भारतीय दल 25 जुलाई को व्यक्तिगत तीरंदाजी रैंकिंग राउंड के साथ अपने ओलम्पिक अभियान की शुरुआत करेगा। देश का लक्ष्य 11 अगस्त को अंतिम दिन अपनी भागीदारी समाप्त करना है, जिसमें रीतिका हुड्डा महिलाओं की 76 किलोग्राम कुश्ती स्पर्धा में पदक के लिए जोर आजमाएंगी।

Exit mobile version