नई दिल्ली, 10 सितम्बर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के सामने प्रस्ताव रखा है कि भारतीय खेमे में कोरोना संक्रमण की बढ़ती आशंकाकों के बीच रद किए गए मैनचेस्टर क्रिकेट टेस्ट मैच को भविष्य में किन्ही तिथियों में कराने पर विचार किया जाए। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने शुक्रवार की शाम जारी एक बयान में यह बात कही है।
सीरीज के अंतिम परिणाम पर अभी कोई निर्णय नहीं
चूंकि भारत ने ओवल टेस्ट जीतने के बाद 2-1 की बढ़त ले रखी थी। इसलिए मैनचेस्टर टेस्ट और ज्यादा अहम हो गया था। फिलहाल अभी मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड या आईसीसी ने इस बाबत कोई निर्णय नहीं लिया है कि सीरीज भारत के पक्ष में छूटेगी अथवा 2-2 से बराबर मानी जाएगी। इस बीच बीसीसीआई सचिव जय शाह ने यह बयान जारी कर ईसीबी के सामने रद टेस्ट के पुनर्निर्धारण का प्रस्ताव रख दिया।
दोनों बोर्ड इस टेस्ट मैच के पुनर्निर्धारण के लिए विंडो खोजेंगे
शाह ने कहा, ‘बीसीसीआई और ईसीबी के बीच मजबूत संबंधों को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने रद किए गए टेस्ट मैच के पुनर्निर्धारण की ईसीबी से पेशकश की है। दोनों बोर्ड इस टेस्ट मैच को फिर से शेड्यूल करने के लिए एक विंडो खोजने की दिशा में काम करेंगे।’
बीसीसीआई ने ईसीबी को धन्यवाद दिया और प्रशंसकों से मांगी माफी
बोर्ड सचिव ने यह भी कहा, ‘बीसीसीआई ने हमेशा कहा है कि खिलाड़ियों की सुरक्षा और भलाई सर्वोपरि है और इस पहलू पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता। बीसीसीआई साथ हा ईसीबी को इस कठिन समय में सहयोग और समझ के लिए धन्यवाद देना चाहता है। एक रोमांचक सीरीज को पूरा नहीं कर पाने के लिए हम प्रशंसकों से माफी भी मांगना चाहते हैं।’
अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि इस बाबत क्या फैसला होता है, लेकिन चर्चाएं यह भी हैं कि भारतीय टीम को अगले वर्ष जुलाई में तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड दौरा करना है। इसलिए उस दौरान भी इस टेस्ट का कार्यक्रम तय किया जा सकता है।