Site icon hindi.revoi.in

BCCI सचिव सैकिया बोले – पीसीबी के साथ गतिरोध खत्म, एशिया कप ट्रॉफी विवाद को लेकर विकल्पों पर काम करेंगे

Social Share

नई दिल्ली, 8 नवम्बर। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि एशिया कप ट्रॉफी विवाद को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के साथ गतिरोध खत्म हो गया है और इस मुद्दे का उचित समाधान निकालने के लिए जल्द ही किसी विकल्प पर काम किया जाएगा।

आईसीसी बैठक से इतर सैकिया की पीसीबी अध्यक्ष नकवी से मुलाकात

देवजीत सैकिया ने दुबई में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) बोर्ड बैठक से इतर पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी से, जो एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के भी अध्यक्ष हैं, मुलाकात के बाद एक समाचार एजेंसी से बातचीत में यह जानकारी दी।

उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम ने गत 28 सितम्बर को दुबई में हुए एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के फाइनल में पाकिस्तान को शिकस्त दी थी। लेकिन भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भारत-पाक तनाव के मद्देनजर मोहसिन नकवी के हाथों विजेता ट्रॉफी ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। इसके बाद नकवी एशिया कप ट्रॉफी अपने साथ लेते गए थे और बाद में यह बयान दिया था कि भारतीय टीम को ट्रॉफी उनके हाथों ही लेनी पड़ेगी।

आईसीसी के दो अधिकारियों की मध्यस्थता से हुई सैकिया-नकवी की बैठक

⁠खैर, सैकिया ने शनिवार को कहा, ‘मैं आईसीसी की अनौपचारिक और औपचारिक दोनों बैठकों का हिस्सा था। पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी भी मौजूद थे। औपचारिक बैठक के दौरान यह एजेंडा में नहीं था, लेकिन आईसीसी ने अपने एक सीनियर पदाधिकारी और एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी की मौजूदगी में मेरी और पीसीबी प्रमुख के बीच अलग से बैठक कराई। बातचीत की प्रक्रिया शुरू करना वाकई अच्छा रहा। दोनों पक्षों ने आईसीसी बोर्ड बैठक के दौरान हुई बैठक में सौहार्दपूर्ण ढंग से भाग लिया।’

सैकिया ने यह आश्वासन दिया कि इस विवाद का जल्द ही समाधान निकाल लिया जाएगा। हालांकि उन्होंने आईसीसी के किसी अधिकारी का नाम नहीं लिया, लेकिन विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि आईसीसी के उपाध्यक्ष इमरान ख्वाजा और सीईओ संजोग गुप्ता ने दोनों क्रिकेट बोर्डों के बीच चर्चा शुरू करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

चीजें सकारात्मक रहीं तो यह मुद्दा जल्द सुलझा लिया जाएगा

सैकिया ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए कहा, ‘निश्चित रूप से आने वाले समय में यदि चीजें सकारात्मक तरीके से आगे बढ़ती हैं तो इस मुद्दे को जल्द से जल्द सुलझा लिया जाएगा।’ फिलहाल ट्रॉफी दुबई स्थित एसीसी मुख्यालय में रखी हुई है और वहां के कर्मचारियों को नकवी ने निर्देश दिया है कि उनकी अनुमति के बिना इसे कहीं और नहीं ले जाया जाए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि भारतीयों को यह सर्वोच्च पुरस्कार उनसे ही स्वीकार करना होगा।

बीसीसीआई सचिव ने कहा, ‘दोनों पक्ष जल्द से जल्द इस मुद्दे को सुलझाने के लिए कुछ न कुछ करेंगे। अब गतिरोध दूर हो चुका है, लिहाजा विभिन्न विकल्पों पर काम किया जाएगा। दूसरे पक्ष के पास भी विकल्प होंगे और हम इस मुद्दे को सुलझाने और सौहार्दपूर्ण समाधान निकालने के विकल्प भी देंगे।’

विवाद समाधान समिति के गठन के फैसले से इनकार

एक दिन पहले मीडिया के जरिए ऐसी खबरें सामने आई थीं इस विवाद को सुलझाने के लिए आईसीसी एक विवाद समाधान समिति गठित करेगी,लेकिन सैकिया ने ऐसे किसी फैसले से इनकार किया। उन्होंने कहा, ‘आईसीसी का एक सीनियर अधिकारी भले ही बातचीत की प्रक्रिया में शामिल है, लेकिन अभी समिति गठित करने की कोई जरूरत नहीं है। आईसीसी के ऐसे किसी कदम को उठाने से पहले ही मामला सुलझा दिया जाएगा।’

उल्लेखनीय है कि एशिया कप के दौरान दोनों टीमों की तीन बार भिड़ंत हुई और सभी मैचों में तनाव चरम पर रहा। पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए भारत ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान पाकिस्तानी टीम से हाथ न मिलाने की नीति अपनाई। तनाव बढ़ने के साथ दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने खुलेआम आपत्तिजनक हाव-भाव के माध्यम से एक-दूसरे का मजाक उड़ाया, जिसके लिए उन पर जुर्माना भी लगाया गया।

Exit mobile version