Site icon hindi.revoi.in

BCCI सचिव जय शाह की घोषणा – IPL का पूरा सीजन खेलने पर भारतीय खिलाड़ियों को मिलेंगे 1.05 करोड़ रुपये

Social Share

नई दिल्ली, 28 सितम्बर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सत्र से पहले भारतीय खिलाड़ियों के लिए शनिवार को बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि सभी फ्रेंचाइजी मैच फीस के रूप में 12.60 करोड़ रुपये आवंटित करेगी।

हर मैच के लिए कॉन्ट्रैक्ट के अलावा अलग से 7.5 लाख रुपये मिलेंगे

जय शाह ने यह भी कहा कि अगले सत्र से प्रत्येक भारतीय खिलाड़ी को हर मैच के लिए कॉन्ट्रैक्ट के अलावा अलग से 7.5 लाख रुपये मिलेंगे। यदि कोई भारतीय खिलाड़ी एक फ्रेंचाइजी के लिए पूरा सीजन खेलता है तो उसे अनुंबध के अलावा 1.05 करोड़ रुपये फ्रेंचाइजी अलग से देगी।

शाह ने एक्स पर लिखा, ‘आईपीएल में निरंतरता और बेहतरीन प्रदर्शन का जश्न मनाने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाते हुए हम अपने क्रिकेटरों के लिए प्रति मैच 7.5 लाख रुपये की मैच फीस देने के लिए रोमांचित हैं! एक सीजन में सभी लीग मैच खेलने वाले क्रिकेटर को अपनी अनुबंधित राशि के अलावा 1.05 करोड़ रुपये मिलेंगे। हर फ्रेंचाइजी सीजन के लिए मैच फीस के रूप में 12.60 करोड़ रुपये आवंटित करेगी! यह आईपीएल और हमारे खिलाड़ियों के लिए एक नया युग है।’

Exit mobile version