Site icon hindi.revoi.in

एसीसी के सदस्यों का फैसला : बीसीसीआई सचिव जय शाह 2024 तक बने रहेंगे एसीसी अध्यक्ष

Social Share

नई दिल्ली, 19 मार्च। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह को एक बार फिर सर्वसम्मति से एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) का अध्यक्ष चुन लिया गया है। शनिवार को कोलंबो में हुई एसीसी की वार्षिक आमसभा की बैठक (एजीएम) में फैसला लिया गया कि जय शाह वर्ष 2024 तक एसीसी के अध्यक्ष बने रहेंगे। बीसीसीआई ने इस आशय की जानकारी दी।

बीसीसीआई ने ट्विटर पर लिखा, ‘एसीसी सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि एशियाई क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष के रूप में और कार्यकारी बोर्ड के साथ-साथ इसकी समितियों के रूप में जय शाह का कार्यकाल 2024 एजीएम तक जारी रहेगा।’ इस बैठक में पंकज खिमजी को एसीसी के उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया और महिंदा वल्लीपुरम को अध्यक्ष, विकास समिति के रूप में नियुक्त किया गया।

जय शाह ने पिछले वर्ष 2021 में जनवरी के अंत में एसीसी के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला था। वे एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष के तौर पर चुने जाने वाले सबसे युवा प्रशासक हैं। उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख नजमुल हसन की जगह ली थी।

श्रीलंका में 27 अगस्त से एशिया कप क्रिकेट का आयोजन

इस बीच एसीसी ने यह भी निर्णय लिया है कि एशिया कप 2022 इस वर्ष 27 अगस्त से 11 सितम्बर तक श्रीलंका में आयोजित किया जाएगा। यह प्रतियोगिता टी20 प्रारूप में खेली जाएगी। इसके लिए क्वालिफायर मुकाबले श्रीलंका में ही 20 अगस्त से खेले जाएंगे।

कतर को प्रदान की गई एसीसी की पूर्ण सदस्यता

एसीसी ने इसी क्रम में कतर क्रिकेट एसोसिएशन को बधाई दी है, जिसकी सदस्यता अब तक एसोसिएट थी, लेकिन अब उसे पूर्ण सदस्य का दर्जा दे दिया गया है।

गौरतलब है कि एशियाई क्रिकेट काउंसिल में पांच बोर्ड स्थायी सदस्य हैं, जिनमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान शामिल हैं। इनके अलावा नेपाल, ओमान, यूएई, भूटान, हांगकांग, थाईलैंड, चीन, बहरीन समेत अन्य कई देशों के क्रिकेट बोर्ड इस काउंसिल का हिस्सा हैं।

Exit mobile version