Site icon hindi.revoi.in

BCCI सचिव जय शाह लगातार तीसरी बार चुने गए ACC के चेयरमैन

Social Share

नई दिल्ली, 31 जनवरी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह को लगातार तीसरी बार एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) का चेयरमैन चुना गया है। एशिया कप 2025 को लेकर इंडोनेशिया के बाली में जारी बैठक के दौरान इस आशय की घोषणा की गई। एसीसी की एजीएम में सदस्य बोर्ड हिस्सा ले रहे हैं।

2025 में एशिया कप टी20 प्रारूप में खेला जाएगा

एसीसी की एजीएम में चेयरमैनशिप के अलावा बड़ा मुद्दा एसीसी के मीडिया राइट्स को लेकर भी था, जिस पर निर्णय जल्द लिया जाएगा। एशिया कप एक प्रमुख टूर्नामेंट है, जिसके मीडिया राइट्स से मोटी कमाई इस संस्था को होगी, जिसका रेवेन्यू एशिया की क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए यूज होता है। एशिया कप का अगला सत्र अब 2025 में आयोजित होगा और टी20 प्रारूप में खेला जाएगा। पिछला टूर्नामेंट ODI प्रारूप में खेला गया था।

अब नवम्बर में प्रस्तावित आईसीसी चुनाव में भाग ले सकते है जय शाह

गौरतलब है कि जय शाह का दो वर्षों का दूसरा कार्यकाल अभी खत्म नहीं हुआ है और वह तीसरे कार्यकाल के लिए भी अध्यक्ष चुन लिए गए हैं। इसका संकेत यही है कि जब नवम्बर के आसपास आईसीसी के चुनाव होंगे तो जय शाह उसमें भाग ले सकते हैं। उनको एक तरह से एशिया का समर्थन मिल गया है। अगर वह आईसीसी के चेयरमैन बन जाते हैं तो भारत के लिए यह बड़ी जीत होगी।

अक्टूबर, 2019 से बीसीसीआई के सचिव पद पर तैनात

जय शाह अक्टूबर, 2019 से बीसीसीआई के सचिव पद पर तैनात हैं। सौरभ गांगुली उस समय बीसीसीआई के अध्यक्ष बने थे, लेकिन उनकी कुर्सी 2022 में चली गई और इसके बाद से रोजर बिन्नी उस पद पर तैनात हैं। लेकिन सचिव के तौर पर जय शाह का कार्यकाल जारी है। शाह ने 30 जनवरी, 2021 को एसीसी के चेयरमैन का पद संभाला था। उनसे पहले पाकिस्तान के नजमुल हसन एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष थे।

Exit mobile version