Site icon Revoi.in

बीसीसीआई सचिव जय शाह की घोषणा – आईपीएल के मीडिया अधिकार 5 वर्षों के लिए 48,390 करोड़ रुपये में बिके

Social Share

मुंबई, 14 जून। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को अगले पांच वर्षों के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मीडिया अधिकार बेचने पर 48,390 करोड़ रूपये मिले हैं। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

वायकॉम18 को 23,758 करोड़ रुपये की बोली के साथ डिजिटल अधिकार

जय शाह ने अपने ट्विटर हैंडल से एक के बाद एक ट्वीट करते हुए बताया कि वायकॉम18 को 23,758 करोड़ रुपये की विजयी बोली के साथ डिजिटल अधिकार मिले हैं। भारत ने एक डिजिटल क्रांति देखी है और इस क्षेत्र में अनंत संभावनाएं हैं। डिजिटल परिदृश्य ने क्रिकेट को देखने के तरीके को बदल दिया है। यह खेल के विकास और डिजिटल इंडिया विजन का एक बड़ा कारक रहा है।

बीसीसीआई सचिव ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘इससे होने वाले राजस्व का उपयोग बीसीसीआई करेगा। आईपीएल हमारे घरेलू क्रिकेट ढांचे को जमीनी स्तर से मजबूत करने के लिए, बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने और पूरे भारत में सुविधाओं को बढ़ाने और समृद्ध करने के लिए समग्र क्रिकेट देखने का अनुभव।’

उन्होंने लिखा, ‘अब हमारे राज्य संघों, आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए आईपीएल के साथ मिलकर काम करने का समय आ गया है ताकि प्रशंसकों के अनुभव को बढ़ाया जा सके और यह सुनिश्चित किया जा सके कि हमारे सबसे बड़े हितधारक – ‘क्रिकेट प्रशंसक’ की अच्छी देखभाल की जाए और विश्व स्तरीय सुविधाओं में उच्च गुणवत्ता वाले क्रिकेट का आनंद लिया जाए।’

जय शाह ने सोशल मीडिया के मंच का उपयोग करते हुए बताया कि अपनी स्थापना के बाद से आईपीएल विकास का पर्याय रहा है और आज ब्रांड आईपीएल के साथ भारत क्रिकेट के लिए एक लाल अक्षर का दिन है। ई-नीलामी के साथ एक नई ऊंचाई को छूने के परिणामस्वरूप 48,390 करोड़ रुपये मूल्य के साथ आईपीएल अब प्रति के मामले में दुनिया की दूसरी सबसे मूल्यवान खेल लीग है।

स्टार इंडिया ने टीवी राइट्स के लिए 23,575 करोड़ रुपये की सफल बोली लगाई

शाह ने कहा, ‘मैं यह घोषणा करते हुए रोमांचित हूं कि स्टार इंडिया ने भारत को जीत लिया है। स्टार इंडिया ने टीवी राइट्स के लिए 23,575 करोड़ रुपये की सफल बोली लगाई। यह बोली दो महामारी के वर्षों के बावजूद बीसीसीआई की संगठनात्मक क्षमताओं का प्रत्यक्ष प्रमाण है।’