Site icon hindi.revoi.in

बीसीसीआई सचिव जय शाह की घोषणा : टाटा आईपीएल के 6 आयोजन स्थलों के क्यूरेटर और ग्राउंड्समैन होंगे मालामाल

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

अहमदाबाद, 30 मई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने सर्वाधिक कमाऊ उपक्रम यानी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15वें संस्करण के समापन पर आयोजन स्थलों के क्यूरेटरों और ग्राउंड्समैन के लिए भारी भरकम पुरस्कार राशि की घोषणा की है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक ट्विटर में जानकारी दी।

गौरतलब है कि 10 टीमों की टाटा आईपीएल मुंबई में 26 मार्च से शुरू हुई थी और 29 मई को यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में समाप्त हो गई। 65 दिनों से जारी क्रिकेट के इस मसाला संस्करण के फाइनल में रविवार की रात  हार्दिक पांड्या की अगुआई वाले गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स पर सात विकेट से एकतरफा जीत दर्ज कर अपने पहले ही सत्र में खिताब पर नाम लिखा लिया।

6 स्टेडियमों के क्यूरेटर और ग्राउंड्समैन को दिए जाएंगे कुल 1.25 करोड़ रुपये

आईपीएल के बीते सीजन में छह आयोजन स्थलों के क्यूरेटर और ग्राउंड्समैन को 1.25 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। सीसीआई, वानखेड़े, डीवाई पाटिल (सभी मुंबई) और एमसीए, पुणे के लिए 25-25 लाख रुपये जबकि ईडन गार्डन, कोलकाता और नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद के लिए बराबर 12.5 लाख रुपये दिए जाएंगे।

गुमनाम नायक : इस सत्र में आईपीएल के 6 स्थलों के क्यूरेटर और मैदानकर्मी

जय शाह ने ट्वीट में कहा, ‘मुझे उन व्यक्तियों के लिए एक करोड़ 25 लाख रुपये का पुरस्कार घोषित करने की खुशी है, जिन्होंने टाटा आईपीएल 2022 के दौरान हमें सर्वश्रेष्ठ मुकाबले दिए। गुमनाम नायक : इस सत्र में आईपीएल के छह स्थलों के क्यूरेटर और मैदानकर्मी।’

उन्होंने कहा, ‘हमने कुछ शानदार मुकाबले देखे और मैं कड़ी मेहनत के लिए उनमें से प्रत्येक को धन्यवाद देना चाहता हूं। सीसीआई, वानखेड़े, डीवाई पाटिल और पुणे के एमसीए स्टेडियम के क्यूरेटर और मैदानकर्मियों के लिए 25-25 लाख और ईडन गार्डन्स तथा नरेंद्र मोदी स्टेडियम के लिए 12 लाख 50 हजार।’

बीसीसीआई पहली बार मैदानकर्मियों को मोटी प्रोत्साहन राशि दे रहा

बीसीसीआई पहली बार मैदानकर्मियों को मोटी प्रोत्साहन राशि दे रहा है। इस लुभावनी टी20 प्रतियोगिता के 70 लीग मुकाबले महाराष्ट्र के चार स्थलों – मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम और ब्रेबोर्न स्टेडियम, नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम और पुणे के गाहुंजे में महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम में हुए। प्लेऑफ के दो मुकाबले (क्वालीफायर 1 व एलिमिनेटर) कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए जबकि क्वालीफायर 2 और फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए।

Exit mobile version