Site icon hindi.revoi.in

बीसीसीआई सचिव जय शाह की घोषणा : भारत में अब महिला क्रिकेटरों को पुरुषों के बराबर मिलेगी मैच फीस

Social Share

नई दिल्ली, 27 अक्टूबर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने लैंगिक समानता की ओर एक कदम बढ़ाते हुए महिला एवं पुरुष क्रिकेटरों को समान मैच फीस देने का फैसला किया है। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने गुरुवार को इस आशय की घोषणा करते हुए कहा, ‘मुझे भेदभाव से निबटने की दिशा में बीसीसीआई के पहले कदम की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।

जय शाह ने कहा, ‘हम अनुबंधित महिला क्रिकेटरों के लिए समान वेतन नीति लागू कर रहे हैं। क्रिकेट में लैंगिक समानता के एक नये युग में प्रवेश करते हुए पुरुष और महिला क्रिकेटरों दोनों के लिए मैच फीस समान होगी। बीसीसीआई महिला क्रिकेटरों को उनके पुरुष समकक्षों के समान मैच फीस का भुगतान किया जाएगा।’

उन्होंने बताया कि बीसीसीआई अनुबंधित खिलाड़ियों को टेस्ट मैचों के लिए 15 लाख रुपये, वनडे मैचों के लिए छह लाख रुपये और टी20 मैचों के लिए तीन लाख रुपये देगा। शाह ने कहा, ‘वेतन समानता हमारी महिला क्रिकेटरों के लिए मेरी प्रतिबद्धता थी और मैं एपेक्स काउंसिल को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं।’

इस बीच सचिन तेंदुलकर सहित पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों ने बीसीसीआई के इस निर्णय का स्वागत किया है। पूर्व भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट में कहा, ‘क्रिकेट कई मायनों में बराबरी का रहा है। यह खेल में लैंगिक समानता और खेल से भेदभाव को मिटाने की दिशा में एक स्वागत योग्य कदम है। मैं बीसीसीआई द्वारा लिए गए निर्णय से बहुत खुश हैं और भारत को आगे का मार्ग प्रशस्त करते हुए देखना शानदार है।’ वीवीएस लक्ष्मण और गौतम गंभीर ने भी बोर्ड के इस फैसले की तारीफ की है।

हरमनप्रीत बोलीं – भारत में महिला क्रिकेट के लिए यह एक विशेष व यादगार दिवस

वहीं महिला क्रिकेट टीम की मौजूदा कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बोर्ड और जय शाह को धन्यवाद देते हुए कहा, ‘महिलाओं और पुरुषों के लिए घोषित वेतन समानता के साथ भारत में महिला क्रिकेट के लिए वास्तव में एक विशेष व यादगार दिवस है।’

हरमनप्रीत ने एक वीडियो भी शेयर करते हुए कहा, ‘यह आश्चर्यजनक है और मैं इस निर्णय का स्वागत करती हूं। हम हमेशा बराबरी की बात करते हैं और भारत में पहली बार महिलाओं को पुरुषों के बराबर राशि मिलेगी। मैं बहुत खुश हूं और मुझे विश्वास है कि देश में ढेरों लड़कियां क्रिकेट को पेशे के तौर पर अपनाएंगी।’

Exit mobile version