Site icon hindi.revoi.in

भारतीय महिला अंडर-19 टीम पर पैसों की बारिश, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने 5 करोड़ रुपये देने का किया एलान

Social Share

नई दिल्ली, 29 जनवरी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम पर पैसों की बारिश कर दी है और उसे पुरस्कार के रूप में पांच करोड़ रुपये देने का एलान किया है।

दक्षिण अफ्रीकी शहर पोचेफ्सट्रू में रविवार की को खेले गए फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ सात विकेट की जीत के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्विटर पर विजेता टीम को पांच करोड़ रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की।

जय शाह ने ट्विटर पर लिखा, ‘अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए भारत U-19 टीम को बधाई। यह एक अभूतपूर्व उपलब्धि है क्योंकि हमारे युवा क्रिकेटरों ने देश को गौरवान्वित किया है। युवा खिलाड़ी बड़े मौके से भयभीत नहीं हुए, यह उनके फौलादी चरित्र और स्वभाव के बारे में बहुत कुछ बताता है।’

शाह ने पुरस्कार की घोषणा करते हुए लिखा, ‘भारत में महिला क्रिकेट उफान पर है और विश्व कप की जीत ने महिला क्रिकेट का कद कई पायदान ऊंचा कर दिया है। पुरस्कार राशि के रूप में पूरी टीम और सपोर्ट स्टाफ के लिए 5 करोड़ रुपये की घोषणा करते हुए मुझे खुशी हो रही है। यह निश्चित रूप से एक पथ-प्रदर्शक वर्ष है।’

बीसीसीआई ने अंडर-19 की कप्तान शेफाली वर्मा सहित पूरी टीम को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में एक फरवरी को भारत और न्यूजीलैंड सीरीज के तीसरे व अंतिम टी20 मैच को देखने का न्योता दिया है। शाह ने टीम इंडिया U-19 की जीत को विशाल उपलब्धि बताया है।

बता दें कि यह किसी भी भारतीय महिला टीम का पहला वैश्विक खिताब है। सीनियर महिला टीम सभी प्रारूपों में तीन मौकों पर विश्व कप के फाइनल में पहुंची, लेकिन हर बार खिताब से दूर रह गई थी।

Exit mobile version