Site icon hindi.revoi.in

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली आईसीसी पुरुष क्रिकेट कमेटी के प्रमुख, अनिल कुंबले की जगह लेंगे

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 17 नवंबर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) पुरुष क्रिकेट कमेटी का प्रमुख नियुक्त किया गया है। वह पूर्व भारतीय कप्‍तान अनिल कुंबले की जगह लेंगे, जो लगातार तीन कार्यकाल और नौ वर्षों तक के लिए इस पद पर थे।

क्रिकेट की वैश्विक वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार आईसीसी के चेयरमैन ग्रेग बार्कली ने एक बयान में कहा कि वह गांगुली का स्वागत करते हैं। सौरभ विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक रहे हैं और वर्तमान में एक क्रिकेट प्रशासक की कुशल भूमिका निभा रहे हैं। उनका अनुभव बहुत काम आएगा। बार्कली ने अनिल कुंबले को भी नौ वर्षों तक क्रिकेट कमेटी में उनके योगदान खासकर, डीआरएस को प्रभावी बनाने के लिए धन्यवाद दिया।

2027 विश्व कप में शीर्ष 10 टीमें सीधे क्वालीफाई करेंगी

इस बीच आईसीसी ने जानकारी दी है कि वर्ष 2027 के एक दिनी विश्व कप में शीर्ष 10 टीमें सीधे क्वालीफाई करेंगी। इसके अलावा चार अन्य टीमें क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के माध्यम से प्रवेश करेंगी। वहीं भारत में प्रस्तावित 2023 के एक दिनी विश्व कप में वनडे सुपर लीग के अंकों के आधार पर ही टीमें विश्व कप में प्रवेश करेंगी। उस वर्ष विश्व कप में सिर्फ 10 टीमें ही भाग लेंगी।

Exit mobile version