Site icon hindi.revoi.in

विराट कोहली का टेस्ट कप्तानी छोड़ने का फैसला व्यक्तिगत, बीसीसीआई इसका स्वागत करता है : सौरभ गांगुली

Social Share

नई दिल्ली, 16 जनवरी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने विराट कोहली को महान क्रिकेटर की संज्ञा देते हुए कहा है कि टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का विराट का फैसला व्यक्तिगत है और बीसीसीआई इसका स्वागत करता है।

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है, जहां केपटाउन में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 1-2 से गंवाने के एक दिन बाद ही विराट ने शनिवार को टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का एलान कर दिया था। उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने फैसले की जानकारी दी। कोहली के फैसले पर सौरभ ने उक्त प्रतिक्रिया व्यक्त की।

गांगुली ने शनिवार मध्यरात्रि बाद एक ट्वीट में लिखा, ‘विराट के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट सभी फॉर्मेट में तेजी से ऊपर गई। उनका फैसला व्यक्तिगत है और बीसीसीआई इसका सम्मान करता है। वह भविष्य में इस टीम को नई ऊंचाईयों पर ले जाने के लिए इसके अहम सदस्य होंगे। एक महान खिलाड़ी, वेल डन।’

33 वर्षीय कोहली के इस फैसले को बीसीसीआई के साथ पिछले माह उभरे विवाद से जोड़ कर देखा जा रहा है। इसकी शुरुआत दक्षिण अफ्रीकी दौरे के ठीक पहले हुई थी, जब राष्ट्रीय चयन समिति ने विराट को एक दिनी टीम की कप्तानी से हटा दिया था, जिन्होंने टी20 विश्व कप के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप की कप्तानी खुद छोड़ दी थी।

एक दिनी टीम की कप्तानी को लेकर गांगुली और विराट के बीच हुआ था विवाद

स्मरण रहे कि दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर टीम इंडिया की रवानगी से पहले कोहली के कुछ बयान के बाद विवाद पैदा हो गया था। टी20 की कप्तानी छोड़ने के कोहली के फैसले को लेकर उनका बयान गांगुली से अलग था। दरअसल गांगुली ने एक इंटरव्यू में कहा था कि कोहली से उन्होंने गुजारिश की थी कि वह कप्तानी नहीं छोड़े।

वहीं कोहली ने बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि बीसीसीआई के किसी भी पदाधिकारी ने उनसे कप्तानी नहीं छोड़ने के लिए मना नहीं किया था। कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाया गया, उसे लेकर भी उन्होंने कहा था कि उन्हें इसकी जानकारी अचानक दी गई थी। इसे लेकर भी विवाद हुआ था।

विराट को 2014 में बनाया गया था टेस्ट कप्तान

ज्ञातव्य है कि भारत के सबसे सफल कप्तान के रूप में विदा होने वाले कोहली को 2014 में भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था, जब महेंद्र सिंह धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बीच में कप्तानी छोड़ दी थी। कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष तक पहुंची और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप उपविजेता रही। इस दौरान भारत ने 68 में से 40 टेस्ट मैच जीते।

Exit mobile version