Site icon Revoi.in

श्रीलंका में एशिया कप के आयोजन पर संशय, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली बोले – ‘एक माह और इंतजार करते हैं’

Social Share

लंदन, 14 जुलाई। भयावह आर्थिक संकट के बीच गंभीर राजनीतिक अस्थिरता के दौर से गुजर रहे गुजर रहे श्रीलंका में इस वर्ष प्रस्तावित एशिया कप क्रिकेट के आयोजन को लेकर संशय के बाद मंडराने लगे हैं। देश के बिगड़ते हालात के ही चलते टूर्नामेंट का शेड्यूल अब तक जारी नहीं किया गया है।

एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने भी अब तक आयोजन को लेकर कोई स्पष्ट दिशानिर्देश जारी नहीं किए हैं। फिलहाल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने इसपर कुछ अपडेट दिया है। हालांकि वह भी कुछ यह कहते हुए किसी टिप्पणी से बचते दिखाई दिखे कि वह अभी इस मसले पर कुछ कह नहीं पाएंगे, लेकिन हालात पर नजरें हैं।

गांगुली ने यहां संक्षिप्त बातचीत में कहा, ‘इस समय मैं कुछ भी नहीं कह सकता। मगर हम नजर बनाए हुए हैं। इस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी वहां (श्रीलंका में) खेल रही है। सच कहूं तो श्रीलंकाई टीम भी शानदार प्रदर्शन कर रही है। ऐसे में आइए, अब एक महीने और इंतजार कर लेते हैं।’

28 अगस्त को हो सकता है भारत-पाकिस्तान मैच उल्लेखनीय है कि पहली बार टी20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले एशिया कप 2022 सीजन का आगाज 27 अगस्त से प्रस्तावित है। हालांकि अब तक टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट की मानें तो उद्घाटन के अगले दिन ही यानी 28 अगस्त को दो चिर प्रतिद्वद्वंदियों – भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है।

मौजूदा चैंपियन भारत, मेजबान श्रीलंका, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश ने एशिया कप के लिए अपनी जगह पहले ही पक्की कर ली है। इनके अलावा यूएई, नेपाल, ओमान, हांगकांग और बाकी टीमों के बीच क्वालिफायर राउंड खेला जाएगा। भारत ने पिछले टूर्नामेंट के फाइनल में बांग्लादेश को करारी शिकस्त दी थी।

भारत सबसे ज्यादा 7 बार जीत चुका है यह खिताब

देखा जाए तो टीम इंडिया एशिया कप इतिहास की सबसे सफल टीम है और वह कुल सात बार – 1984, 1988, 1990/91, 1995, 2010 व 2016 में चैंपियन बन चुकी है। श्रीलंकाई टीम ने पांच बार और पाकिस्तान ने दो बार खिताब जीता है।