Site icon hindi.revoi.in

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली को अस्पताल से मिली छुट्टी, ओमिक्रॉन की पुष्टि नहीं

Social Share

कोलकाता, 31 दिसंबर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली को महानगर के वुडलैंड अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। सोमवार देर शाम कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया था।

वुडलैंड अस्पताल में तीन डॉक्टरों की टीम ने पूर्व भारतीय कप्तान की लगातार निगरानी रखी। इस दौरान सौरभ का कोविड सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था। रिपोर्ट के आधार पर बताया गया कि सैंपल में ओमिक्रॉन की पुष्टि नहीं की गई है।

अब कुछ दिनों तक घर पर आइसोलेशन में रहेंगे

49 वर्षीय गांगुली को अस्पताल में भर्ती होने के तुरंत बाद एंटीबॉडी कॉकटेल थेरेपी दी गई थी। अस्पताल में भर्ती रहने के बाद अस्पताल ने हर दिन सौरभ की हेल्थ बुलेटिन जारी की। उनकी देखभाल कर रहे डॉक्टरों ने कहा कि वह अब पूरी तरह से फिट हैं। फिलहाल सौरभ अब कुछ दिनों तक घर में ही आइसोलेशन में रहेंगे।

वर्ष की शुरुआत में हार्ट अटैक के बाद एंजियोप्लास्टी करानी पड़ी थी

ज्ञातव्य है कि गांगुली को इस वर्ष की शुरुआत में दो जनवरी को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी। यह एंजियोप्लास्टी भी इसी वुडलैंड्स अस्पताल में की गई थी। दूसरी एंजियोप्लास्टी में सौरभ के दिल में दो स्टेंट लगाने पड़े थे। करीब एक घंटे की इस प्रक्रिया के बाद उन्हें बेड पर शिफ्ट किया गया था।

Exit mobile version