Site icon Revoi.in

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली कोरोना संक्रमित, कोलकाता के अस्पताल में चल रहा इलाज

Social Share

कोलकाता, 28 दिसंबर। में कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की दहशत के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। पूर्व भारतीय कप्तान को यहां वुडलैंड अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया कोविड सैंपल

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 49 वर्षीय सौरभ को अस्पताल में भर्ती कराया पड़ा। डॉक्टरों ने उनका कोविड सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा है, ताकि ओमिक्रॉन वैरिएंट की जांच की जा सके।

गौरतलब है कि गांगुली को इस वर्ष की शुरुआत में हल्का हार्ट अटैक के बाद कोलकाता के ही एक अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। उनके ‘ट्रिपल वेसेल डिजीज’ से पीड़ित होने का पता चला था। इसके बाद उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी और दो स्टेंट डाले गए थे।

पिछले वर्ष सौरभ के के बड़े भाई और बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के संयुक्त सचिव स्नेहाशीष गांगुली भी कोरोना संक्रमित हो गए थे। उस समय गांगुली भी एहतियात के तौर पर आइसोलेशन में चले गए थे। वहीं, इससे पूर्व स्नेहाशीष के परिवार में उनकी पत्नी, सास, ससुर और उनके घरेलू सहयोगी को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।