कोलकाता, 2 जून। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मौजूदा अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने अपने ट्वीट पर सफाई दी है और कहा है कि वह एक वर्ल्ड वाइड एजुकेशनल एप लॉन्च करने की योजना बना रह हैं।
गौरतलब है कि गांगुली ने बुधवार को ट्वीट कर एक नई पारी की शुरुआत की बात कही थी, लेकिन उनके ट्वीट में कुछ भी साफ नहीं होने के कारण लोग इसे दूसरे एंगल से देखने लगे थे। अटकलें यह भी लगाई जाने लगी थीं कि वह राजनीतिक पारी शुरू करने जा रहे हैं और यहां तक कहा गया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उन्हें राज्यसभा के लिए मनोनीत कर सकती है।
सौरभ के ट्वीट में कुछ भी साफ नहीं होने के कारण लोगों ने समझा कि वह बीसीसीआई अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने जा रहे हैं। यह खबर मीडिया में फैल गई और सौरभ के फैंस के साथ आम लोग भी उनके इस पद को छोड़ने पर बाते करने लगे थे। चर्चाएं इतनी तेज हुईं कि बीसीसीआई सचिव जय शाह को भी सामने आना पड़ा और इसको लेकर सफाई देनी पड़ी।
गांगुली ने यह ट्वीट किया था
सौरभ गांगुली ने ट्वीट कर लिखा, ‘मैं कुछ ऐसा शुरू करने की योजना बना रहा हूं, जो मुझे लगता है कि शायद बहुत से लोगों की मदद करेगा। मुझे आशा है कि मेरे जीवन के इस अध्याय में प्रवेश करते ही आप समर्थन जारी रखेंगे।’
जय शाह ने भी दी सफाई
जब मीडिया में यह बात फैलने लगी कि सौरभ गांगुली ने बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है तो इस पर सफाई देने के लिए बीसीसीआई सचिव जय शाह को भी आना पड़ा था। जय शाह ने मीडिया को बताया कि सौरभ गांगुली ने इस्तीफा नहीं दिया है और न ही ऐसी कोई बात है। इनके इस बयान के बाद भी अटकले बनी रहीं और इस खबर की सच्चाई का खुलासा तब हुआ, जब इस पर खुद सौरभ गांगुली ने जवाब दिया।
‘मैं बीसीसीआई अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने नहीं जा रहा‘
सौरभ ने अपने ट्वीट पर खुलासा करते हुए कहा कि वह बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं देने जा रहे हैं बल्कि एक नया वर्ल्ड वाइड नया एजुकेशनल एप लॉन्च करने जा रहे है। इस एप को लेकर उन्होंने ट्वीट किया था, जिसे लोग यह समझ बैठे कि वह अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं। हालांकि इस नए एप को लेकर सौरभ ने अभी ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है। सौरभ गांगुली ने 2019 में बीसीसीआई के 39वें अध्यक्ष के रूप में पद संभाला था और उनका कार्यकाल इस वर्ष सितंबर तक का है।