Site icon hindi.revoi.in

बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी बोले – सरकार से मंजूरी के बाद ही तय होता है कोई दौरा

Social Share

नई दिल्ली, 20 अक्टूबर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नवनियुक्त अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने गुरुवार को कहा कि सरकार को यह तय करना होता है कि भारतीय टीम किस देश की यात्रा करेगी या किस देश की टीम भारत दौरे पर आएगी। बोर्ड अपने दम पर इस बाबत कोई निर्णय नहीं ले सकता। बिन्नी ने यह बात तब कही, जब उनसे 2023 एशिया कप के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करने के बीसीसीआई के हालिया फैसले पर सवाल किया गया।

रोजर बिन्नी ने मीडिया से कहा, ‘वह हमारा निर्णय नहीं है। हम यह नहीं कह सकते कि हमारी टीम को कहां जाना है। अगर हम देश छोड़ते हैं या अन्य देश यहां आते हैं तो हमें सरकार से मंजूरी लेनी होती है। हम वह निर्णय अपने आप नहीं ले सकते, हमें सरकार पर निर्भर रहना होगा।’

गौरतलब है कि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने मंगलवार को साफ कर दिया था कि भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी और इसे तटस्थ स्थान पर आयोजित करना होगा। उन्होंने रोजर बिन्नी की उपस्थिति में बीसीसीआई की आम सालाना बैठक में कहा था, ‘एशिया कप 2023 का आयोजन न्यूट्रल वेन्यू पर होगा। मैं एसीसी अध्यक्ष के रूप में यह कह रहा हूं। हम (भारत) वहां (पाकिस्तान) नहीं जा सकते, वे यहां नहीं आ सकते। इससे पहले भी एशिया कप तटस्थ स्थान पर खेला जा चुका है।’

Exit mobile version