Site icon hindi.revoi.in

पाकिस्तान में खातिरदारी से गद्गद नजर आए BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी, पीसीबी की जमकर की तारीफ

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 7 सितम्बर। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के निमंत्रण पर एशिया कप 2023 के मैच देखने के लिए पाकिस्तान दौरे पर गए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष रोजर बिन्नी और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला वहां हुई खातिरदारी से काफी गद्गद दिखे। बीसीसीआई के दोनों पदाधिकारियों ने पाकिस्तान से लौटने के बाद पड़ोसी मुल्क में हुई आवभगत की जमकर तारीफ की।

रोजर बिन्नी ने कहा कि पाकिस्तान में हर जगह उन्हें राजा जैसा महसूस कराया गया और उनका उसी तरह से ध्यान रखा गया। एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान में ही होना था, लेकिन बीसीसीआई ने अपनी टीम को पाकिस्तान खेलने से भेजने से इनकार कर दिया था। बाद में एशिया कप 2023 को हाइब्रिड मॉडल के तहत कराने पर सभी बोर्ड राजी हुए।

बिन्नी ने पाकिस्तान से लौटने के बाद यह भी कहा कि यह बीसीसीआई के हाथ में नहीं बल्कि सरकार के हाथ में है कि दोनों देशों के बीच कब द्विपक्षीय सीरीज का आयोजन हो। बिन्नी ने यह भी कहा कि दोनों देशों के बीच क्रिकेटिंग रिश्ते अच्छे हैं और पाकिस्तान एक बढ़िया टीम है।

रोजर बिन्नी और राजीव शुक्ला चार सितम्बर को अटारी-बाघा बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान गए और छह सितम्बर को वहां से लौटे। बीते 17 वर्षों में पहली बार बीसीसीआई की ओर इस तरह की पाकिस्तान की ट्रिप हुई है। बिन्नी ने कहा, ‘हमारा वहां पूरा ख्याल रखा गया और हमें कंफर्टेबल महसूस कराने के लिए उन्होंने सबकुछ किया। यह काफी शानदार अनुभव था।’

बिन्नी ने कहा, ‘जब हमने 1984 में यहां टेस्ट मैच खेला था, उसी तरह की मेजबानी हमारी फिर से की गई। हमारा राजाओं की तरह ख्याल रखा गया। तो यह हमारे लिए काफी अच्छा समय रहा। हम इस दौरान पाकिस्तानी बोर्ड के पदाधिकारियों से मिले, वे भी हमारी इस यात्रा से बहुत खुश थे और हम भी।’

Exit mobile version