Site icon hindi.revoi.in

बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली बोले – चोटिल गिल की जगह खिलाड़ी न भेजना चयनकर्ताओं का विशेषाधिकार

Social Share

कोलकाता, 9 जुलाई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई)  के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया के चोटिल सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की जगह किसी अन्य खिलाड़ी को नहीं भेजने के फैसले को लेकर उठे विवाद पर कहा है कि यह चयन समिति से जुड़ा विषय है। सौरभ ने अपने 49वें जन्मदिन के अवसर पर गुरुवार की शाम पत्रकारों से मुलाकात के दौरान यह बात कही।

गौरतलब है कि इंग्लैंड के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की तैयारियों में व्यस्त भारतीय टीम के प्रबंधन ने अपने प्रशासनिक मैनेजर गिरीश डोंग्रे के माध्यम से गत 28 जून को गिल की जगह दो सलामी बल्लेबाजों को भेजने के लिए कहा था। उन्होंने पृथ्वी शॉ और देवदत्त पडिक्कल के नाम भी सुझाए थे। लेकिन चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा ने दो दिन पहले तक कोई औपचारिक उत्तर नहीं भेजा था क्योंकि चार सलामी बल्लेबाज पहले से ही टीम में हैं।

ज्ञातव्य है कि शॉ और पडिक्कल अभी सीमित ओवरों की सीरीज के लिए श्रीलंका में हैं, जहां भारतीय टीम शिखर धवन की अगुआई में 13 से 25 जुलाई के बीच तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेलेगी। नियमित कप्तान विराट कोहली की अगुआई में भारत चार अगस्त से मध्य सितम्बर तक इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा।

इस बीच गांगुली ने यह भी उम्मीद व्यक्त की कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बाकी बचे मैचों को सितम्बर में यूएई में आयोजित करने में सफल रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘कुछ नहीं होगा, हम सब कुछ संभाल लेंगे। यह सितम्बर में शुरू होगा।’

पूर्व भारतीय कप्तान ने फिर दोहराया कि बीसीसीआई को सभी हितधारकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष के आईसीसी टी20 विश्व कप का आयोजन यूएई में करना पड़ रहा है। पहले इसका आयोजन भारत में होना था।

सौरभ ने कहा, ‘इस पर खेद होगा, लेकिन किसी ने भी अपने पूरे जीवन में ऐसी परिस्थितियां नहीं देखी हैं। पिछले वर्ष विश्व कप को रद कर दिया गया था। यदि इस बार भी यह कोविड के कारण रद होता, तो इससे खेल को बहुत अधिक नुकसान होता। इसलिए हमने सुरक्षित स्थान पर आयोजन का फैसला किया।’

स्मरण रहे कि गांगुली को गत जनवरी में हृदय संबंधी परेशानी के कारण एंजियोप्लास्टी करानी पड़ी थी। फिलहाल अब वह पूरी तरह फिट हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं पूरी तरफ से फिट हूं। एक और साल गुजर गया। समय ऐसे ही आगे बढ़ता है।’ उन्होंने लोगों से अपील की कि कोविड के इस समय में जितना संभव हो सके, वे घर में ही रहने का प्रयास करें।

Exit mobile version