Site icon hindi.revoi.in

विराट ने टी20 की कप्तानी छोड़ने की जिद पकड़ी, इसलिए एक दिनी का कप्तान भी बदलना पड़ा : सौरभ गांगुली

Social Share

नई दिल्ली, 9 दिसंबर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने विराट कोहली से एक दिनी कप्तानी लेने और रोहित शर्मा को टी20 के साथ एक दिनी प्रारूप की भी पूर्णकालिक कमान सौंपे जाने के निर्णय पर गुरुवार को बीसीसीआई का पक्ष रखते हुए कहा कि कोहली ने बोर्ड के आग्रह के बावजूद टी20 प्रारूप की कप्तानी छोड़ने का मन बना लिया, जिसके चलते बोर्ड और चयनककर्ताओं को यह निर्णय लेने के लिए बाध्य होना पड़ा।

एक दिनी क्रिकेट में बतौर कप्तान विराट का शुक्रिया

पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ ने एक समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि उन्होंने और चयनकर्ताओं ने मिलकर विराट कोहली के बतौर कप्तान सीमित ओवरों की क्रिकेट में योगदान को लेकर शुक्रिया कहा है। उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि बोर्ड और चयनकर्ताओं ने मिलकर यह पैसला किया है।’

सफेद बॉल क्रिकेट के लिए दो कप्तान रखना सही नहीं

सौरभ ने कहा, ‘दरअसल, बोर्ड ने विराट से टी20 कप्तानी नहीं छोड़ने का अनुरोध किया था, लेकिन वह इस बात के लिए नहीं माने। इसके बाद चयनकर्ताओं को लगा कि सफेद बॉल क्रिकेट के लिए अलग-अलग कप्तान रखना सही नहीं रहेगा… इसलिए यह फैसला किया गया।’

ज्ञातव्य है कि बुधवार को बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए विराट कोहली की कप्तानी में टेस्ट टीम की घोषणा की थी। उसी वक्त रोहित शर्मा को एक दिनी टीम की कप्तानी देने का भी एलान किया गया। इसके बाद मीडिया में खबरें जारी हुईं कि बोर्ड ने कोहली को एक दिनी की कप्तानी छोड़ने के लिए 48 घंटे की मोहलत दी थी, लेकिन वह इसके लिए राजी नहीं थे। अंततः बोर्ड ने खुद उन्हें कप्तानी से हटाने का फैसला कर लिया।

बतौर कप्तान एक दिनी में रोहित का रिकॉर्ड विराट से बेहतर

सौरभ गांगुली ने रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, ‘रोहित पर पूरा भरोसा है और विराट हमारे टेस्ट कप्तान रहेंगे। हमने विराट कोहली के बतौर वनडे कप्तान जीत प्रतिशत पर विचार किया। लेकिन जिन मुकाबलों में रोहित ने वनडे इंटरनेशनल में भारत की कप्तानी की है, उसमें बतौर कप्तान उनका रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। दो सफेद गेंद के कप्तान नहीं हो सकते हैं।’

आंकड़ों पर नजर डालें तो हिटमैन रोहित शर्मा ने केवल 10 मैचों में वनडे टीम की कप्तानी की और उनमें आठ मैचों में भारतीय टीम को जीत मिली और केवल दो में हार का सामना करना पड़ा। बतौर कप्तान उनका जीत का प्रतिशत 80 का रहा है, जो महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली से बेहतर है।

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने रोहित शर्मा को टेस्ट टीम का उप कप्तान भी नियुक्त किया है, जो अजिंक्य रहाणे की जगह इस दायित्व को संभालेंगे। विराट के टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित ने ही न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तानी की थी और भारत ने 3-0 से जीत हासिल की थी।

Exit mobile version