Site icon hindi.revoi.in

BCCI ने पीएम मोदी को भेंट की 1 नंबर की भारतीय जर्सी, टीम इंडिया ने प्रधानमंत्री को दिया धन्यवाद

Social Share

नई दिल्ली, 4 जुलाई। ICC टी20 विश्व कप विजेता टीम इंडिया गुरुवार को स्वदेश लौटने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह ने पीएम मोदी को खास गिफ्ट के रूप में 1 नंबर की भारतीय जर्सी भेंट की।

टीम इंडिया ने साथ ही पीएम मोदी को इस मुलाकात के लिए धन्यवाद दिया। पीएम मोदी के आवास से निकलने के बाद भारतीय टीम सीधे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पहुंची, जहां से मुंबई की उड़ान पकड़ ली। मुंबई में शाम को टीम इंडिया के खिलाड़ी हजारों प्रशंसकों के बीच विक्ट्री परेड करेंगे और फिर वानखेड़े स्टेडियम में उनके सम्मान में समारोह का आयोजन किया जाएगा।

पीएम मोदी ने टीम से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो

इस बीच पीएम मोदी ने भारतीय टीम से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की। उन्होंने लिखा, ‘हमारे चैम्पियन के साथ एक शानदार बैठक! 7 एलकेएम में विश्व कप विजेता टीम की मेजबानी की और टूर्नामेंट के दौरान उनके अनुभवों पर एक यादगार बातचीत की।’

सूर्या ने पीएम मोदी से मुलाकात की शेयर की तस्वीर

वहीं पीएम मोदी से मुलाकात के बाद भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों ने भी फोटो शेयर की है। सूर्यकुमार यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी तस्वीरें साझा की। वह अपनी पत्नी संग पीएम मोदी के साथ दिखाई दे रहे हैं।

पीएम मोदी ने बुमराह के बेटे अंगद को दुलारा

जसप्रीत बुमराह ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद एक्स हैंडल पर लिखा, ‘आज सुबह हमारे माननीय प्रधानमंत्री के आवास पर आमंत्रित होना हमारे लिए सम्मान की बात थी। आपकी गर्मजोशी और आतिथ्य के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद सर।” एक तस्वीर में बुमराह व संजना गणेशन के नौ माह के बेटे अंगद को गोद में लेकर पीएम मोदी दुलार रहे हैं।

अर्शदीप सिंह ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने पीएम मोदी से मुलाकात की तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने भी पीएम को मिलने का निमंत्रण देने के लिए धन्यवाद दिया है।

हार्दिक पंड्या ने शेयर कीं तस्वीरें

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल के अंतिम ओवरों में पासा पलट गेंदबाजी करने वाले हरफनमौला हार्दिक पंड्या कहां पीछे रहने वाले थे। उन्होंने भी पीएम मोदी से मुलाकात के बाद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तस्वीरें शेयर की हैं।

मरीन ड्राइव से वानखेड़े तक होगी विजय परेड

मुंबई में भारतीय क्रिकेट टीम की विजय परेड का मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक आयोजन किया जाएगा, जहां टीम के सम्मान में भव्य आयोजन किया जाएगा।

महाराष्ट्र विधान भवन में 4 खिलाड़ियों का सम्मान

इसी क्रम में विश्व विजेता टीम चार खिलाड़ियों को महाराष्ट्र विधान भवन में सम्मानित किया जाएगा। राज्य विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने गुरुवार को सदन में यह जानकारी दी। सम्मानित किए जाने वाले मुंबई के चार खिलाड़ियों मे कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल शामिल हैं।

Exit mobile version