Site icon hindi.revoi.in

करारी शिकस्त से BCCI नाराज, ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद कोहली, रोहित व अश्विन की हो सकती है विदाई

Social Share

मुंबई, 3 नवम्बर। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम के शर्मनाक समर्पण के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की त्योरियां चढ़ गई हैं। ऐसे में अब टीम के सीनियर खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

ऑस्ट्रेलिया दौरे की टीम पहले से घोषित, लिहाजा अभी कोई बदलाव नहीं

मीडिया सूत्रों की मानें तो न्यूजीलैंड से 0-3 से टेस्ट सीरीज हारने के बाद अब BCCI टीम के सीनियर खिलाड़ियों पर एक्शन लेने के मूड में है। एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाली सीरीज कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के लिए आखिरी हो सकती है। BCCI के सूत्र का यह भी कहना है कि निश्चित रूप से जायजा लिया जाएगा। ऑस्ट्रेलिया सीरीज बेहद करीब है। टीम का एलान पहले ही हो गया है। ऐसे में अब कोई बदलाव नहीं होगा।

न्यूजीलैंड ने 3-0 के क्लीन स्वीप से भारत में रचा इतिहास, मुंबई टेस्ट में भी टीम इंडिया 25 रनों से परास्त

रोहित बोले – कप्तान और बल्लेबाज के तौर पर कमजोर प्रदर्शन खटकेगा

उल्लेखनीय है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने स्वीकार किया कि सीरीज में कप्तान और बल्लेबाज के तौर पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाना उन्हें खटकेगा। एजाज पटेल और ग्लेन फिलिप्स ने भारतीय बल्लेबाजों पर अपनी फिरकी का जाल बिछाया और उन्हें इतिहास की ओर मोड़ दिया। न्यूजीलैंड ने भारत को 25 रन से हराया और तीन या उससे अधिक मैचों की सीरीज में भारत को भारत में हराने वाली पहली मेहमान टीम बन गई।

हमने बहुत सारी गलतियां कीं और हमें इसे स्वीकार करना होगा

मैच के बाद प्रेजेंटेशन में रोहित ने कहा कि हार पच नहीं पा रही है और उन्होंने स्वीकार किया कि कीवी टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया, खासकर बल्लेबाजी में। उन्होंने कहा, ‘हमने बहुत सारी गलतियां कीं और हमें इसे स्वीकार करना होगा। हमने पहली पारी (बेंगलुरु और पुणे में) में पर्याप्त रन नहीं बनाए और हम मैच में पीछे रह गए। यहां हमें 30 रनों की बढ़त मिली, हमें लगा कि हम आगे हैं, लक्ष्य भी हासिल किया जा सकता था, लेकिन हमें बेहतर प्रदर्शन करना था। आप भी रन बनाना चाहते हैं, यह कुछ ऐसा था, जो मेरे दिमाग में था।’

‘हम सामूहिक रूप से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके और यही हार का कारण

उन्होंने कहा, ‘आपको आगे रहना होगा और सक्रिय रहना होगा, हम पिछले 3-4 वर्षों से ऐसी पिचों पर खेल रहे हैं, हम जानते हैं कि कैसे खेलना है (और अच्छा खेलना है)। लेकिन इस सीरीज में ऐसा नहीं हुआ और यह दुखद है। साथ ही, मैं बल्लेबाजी और कप्तान के तौर पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाया, यह कुछ ऐसा है, जो मुझे परेशान करेगा। लेकिन, हमने सामूहिक रूप से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और यही इन हार का कारण है।’

WTC अंक तालिका में भी दूसरे स्थान पर फिसली टीम इंडिया

न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से सीरीज हार के बाद भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) की अंकतालिका में भी तगड़ा झटका लगा है और वह दूसरे स्थान पर फिसल गई है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम अब पहले स्थान पर आ गई है जबकि न्यूजीलैंड ने इस जीत से फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है।

न्यूजीलैंड के हाथों शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया ने WTC तालिका में गंवाया शीर्ष स्थान

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अजेय रहते हुए चार टेस्ट जीतने होंगे

गौरतलब है कि भारतीय टीम के अब तक 14 मैचों में 8 जीत, 5 हार और 1 ड्रॉ से 98 अंक हैं। उसका अंक प्रतिशत 58.33 है। भारत को इसी माह ऑस्ट्रेलिया में शुरू हो रही बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पांच टेस्ट मैच और खेलने हैं। फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच में चार टेस्ट जीतने होंगे और एक मुकाबले को ड्रॉ कराना होगा। यदि भारतीय टीम एक भी मैच गंवाती है तो उसे दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा।

Exit mobile version