Site icon hindi.revoi.in

बीसीसीआई ने की औपचारिक घोषणा : यूएई में होगा टी20 विश्व कप का आयोजन

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

मुंबई28 जून। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अंततः औपचारिक घोषणा कर दी कि आईसीसी टी20 विश्व कप क्रिकेट का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में होगा। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ल ने सोमवार को यह जानकारी दी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इस प्रतियोगिता की शुरुआत 17 अक्टूबर को होगी और 14 नवम्बर को फाइनल खेला जाएगा।

आईसीसी ने बोर्ड को 28 जून तक का दिया था समय

दरअसल, टी20 विश्व कप के मेजबान बीसीसीआई के लिए आईसीसी को अपना फैसला बताने की सोमवार को अंतिम तारीख थी और यही वजह थी कि यह घोषणा आज ही सार्वजनिक की गई। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली और सचिव जय शाह ने टी20 विश्व कप के भारत से यूएई शिफ्ट किए जाने की पुष्टि की है।

ज्ञातव्य है कि देश में व्याप्त कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा भारत फिलहाल कोई भी निर्णय लेने को लेकर असमंजस में था और इसी कारण बीसीसीआई ने पिछले माह ही आईसीसी को आंतरिक रूप से सूचना दे दी थी कि उसने (भारत) यूएई और ओमान में इसके आयोजन की तैयारी शुरू कर दी है।

विश्व कप की तिथियों में कोई बदलाव नहीं

राजीव शुक्ल ने हालांकि कहा कि प्रतियोगिता की तिथियां वही रहेंगी। यूएई में ही 19 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक आयोजित किए जाने वाले आईपीएल के बचे मैचों के तत्काल बाद क्वॉलीफायर शुरू हो जाएगा। क्वॉलीफायर मुकाबले ओमान में खेले जाएंगे। मुख्य दौर के मैच यूएई के दुबई, अबू धाबी और शारजाह में खेले जाएंगे।

उन्होंने कहा, ‘टी20 विश्व कप के आयोजन के संदर्भ में आज आईसीसी को अपना फैसला बताने की आखिरी तारीख थी। इस निमित्त हमने बीसीसीआई के सभी अधिकारियों के साथ एक कॉन्फ्रेंस कॉल की। हमने बात की और कोविड के हालात पर चर्चा की।’

कोविड की स्थिति को देखते हुए बीसीसीआई ने किया फैसला

बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने कहा, ‘दो-तीन महीने बाद क्या होने वाला है, यह किसी को नहीं पता। सभी बातों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया कि आईसीसी को बीसीसीआई बताएगा कि विश्व कप को यूएई में शिफ्ट कर दिया जाए क्योंकि भारत के बाद यही सही वेन्यू है। हम इसका आयोजन भारत में करवाना चाहते थे और हमारी पहली प्राथमिकता भारत थी।’

राउंड-1 के मुकाबले ओमान में खेले जाएंगे

टी20 विश्व कप के राउंड-1 में आठ टीमों के बीच 12 मुकाबले ओमान की राजधानी मस्कट में खेले जाएंगे, जिनमें से चार टीमें (प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो) सुपर 12 के लिए क्वालीफाई करेंगी। इस राउंड में बांग्लादेश,  श्रीलंका,  आयरलैंड,  नीदरलैंड्स,  स्कॉटलैंड,  नामीबिया, ओमान व  पापुआ न्यू गिनी खेलेंगे। इनमें चार टीमें शीर्ष आठ रैंकिंग वाली अंतरराष्ट्रीय टीमों में शामिल होकर सुपर12 में पहुंचेंगी।

दुबईअबु धाबी और शारजाह में होंगे सुपर12 के मैच

सुपर12 में कुल 30 मैच होंगे, जिसकी शुरुआत 24 अक्टूबर से होने की संभावना है। सुपर12 के तहत 12 टीमों का दो ग्रुप होगा। इस चरण के मैच दुबई, अबु धाबी और शारजाह में खेले जाएंगे। इसके बाद दो सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेले जाएंगे।

Exit mobile version