Site icon hindi.revoi.in

बीसीसीआई ने श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के कार्यक्रम का किया एलान

Social Share

नई दिल्ली, 8 दिसम्बर। बांग्लादेश से वनडे सीरीज में करारी हार और चोटों से जूझ रहे कुछ भारतीय खिलाड़ियों की मुश्किलों के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के कार्यक्रम का एलान कर दिया। टीम इंडिया 2022-23 के अपने इंटरनेशनल होम सीजन की शुरुआत जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज के साथ करेगी।

श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम अपने घर में पहले तीन टी20 मैच खेलेगी। ये मुकाबले तीन, पांच और सात जनवरी को खेले जाएंगे। इसके बाद तीन वनडे मैच 10, 12, 15 जनवरी को खेले जाएंगे।

श्रीलंकाई टीम का भारत दौरा (2022-23)

न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जनवरी से वनडे सीरीज

श्रीलंका के साथ टी20 और वनडे सीरीज खत्म होने के ठीक बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेलेगी। इसकी शुरुआत 18 जनवरी से होगी। पहले वनडे सीरीज खेली जाएगी।

ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी

न्यूजीलैंड के साथ घरेलू वनडे और टी20 सीरीज के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगी। दोनों टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत चार टेस्ट मैच खेले जाएंगे। इसकी शुरुआत नागपुर में नौ फरवरी से पहले टेस्ट मैच के साथ होगी। टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमें तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेलेंगी।

टेस्ट सीरीज के शेड्यूल

वनडे सीरीज का शेड्यूल

Exit mobile version