Site icon hindi.revoi.in

बीसीसीआई ने घोषित किया महिला क्रिकेटरों का सालाना कॉन्ट्रैक्ट, हरमनप्रीत समेत 17 खिलाड़ी शामिल, 5 बाहर

Social Share

नई दिल्ली. 27 अप्रैल। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को महिला क्रिकेटरों के सलाना (2022-23) कॉन्ट्रैक्ट का एलान कर दिया है। नए कॉन्ट्रैक्ट में कुल 17 खिलाड़ियों को जगह मिली है। ग्रेड-ए में तीन, बी में पांच और सी में नौ खिलाड़ियों को रखा गया है।

कप्तान हरमनप्रीत कौर समेत उप कप्तान व सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा टॉप ग्रेड में मौजूद हैं। ए ग्रेड को 50 लाख, बी ग्रेड को 30 लाख और सी ग्रेड की खिलाड़ियों को 10 लाख रुपये सालाना मिलेगा।

खिलाड़ियों की ग्रेडिंग इस प्रकार है :-

पिछले वर्ष के कॉन्ट्रैक्ट से तुलना करें तो ग्रेड ए से राजेश्वरी गायकवाड़ को बी में डिमोट किया गया है, वहीं पूनम यादव को इस साल कॉन्टैक्ट नहीं मिला है। इसके अलावा पूजा वस्त्राकर बी से सी ग्रेड में पहुंच गई है।

7 नई खिलाड़ियों को पहली बार कॉन्ट्रैक्ट

कुल मिलाकर सात नई खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट में जगह मिली है जबकि पांच पुरानी क्रिकेटरों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। कॉन्ट्रैक्ट सूची से बाहर हुईं पांच पुरानी खिलाड़ियों में पूनम यादव, तान्या भाटिया, पूनम राउत, शिखा पांडे व अरुंधति रेड्डी शामिल हैं जबकि रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, देविका वैद्य, सबबिनेनी मेघना, अंजलि सरवानी, राधा यादव व यस्तिका भाटिया को पहली बार कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल किया गया है।

पुरुषों व महिलाओं को दी जाती है समान मैच फीस

गौरतलब है कि पिछले वर्ष बीसीसीआई ने महिला और पुरुषों की मैच फीस समान रखने का एलान किया था। पुरुष और महिला क्रिकेट को सालाना कॉन्ट्रैक्ट के अलावा प्रत्येक टेस्ट के लिए 15 लाख, वनडे के लिए 6 लाख और टी20 के लिए तीन लाख रुपये मैच फीस मिलती है।

Exit mobile version