Site icon hindi.revoi.in

बीसीसीआई ने की वार्षिक करार की घोषणा – संजू सैमसन, शिखर धवन समेत 26 खिलाड़ियों को मिली जगह

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 26 मार्च। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 2022-23 के लिए खिलाड़ियों के साथ वार्षिक करार की घोषणा कर दी। रिटेनरशिप लिस्ट बीसीसीआई ने रविवार 26 मार्च की देर रात जारी की, जिसमें कुल 26 खिलाड़ियों को जगह मिली है। यह करार अक्टूबर, 2022 से सितम्बर, 2023 तक के लिए किया गया है।

चयनित क्रिकेटरों को कुल 4 कैटेगरी में रखा गया है

बीसीसीआई ने कुल चार कैटेगरी बनाई हैं – ए प्लस, ए, बी और सी। ए प्लस में चार, ए कैटेगरी में पांच, बी कैटेगरी में छह और सी कैटेगरी में 11 खिलाड़ी शामिल हैं। पहली कैटगरी वाले खिलाड़ियों को एक वर्ष के लिए सात करोड़ रुपये, ए कैटेगरी के लिए पांच करोड़, बी कैटेगरी के लिए तीन करोड़ और सी कैटेगरी वाले खिलाड़ियों को एक-एक करोड़ रुपये मिलेंगे।

ए प्लस कैटेगरी में रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह व रवींद्र जडेजा शामिल

बीसीसीआई की ए प्लस कैटेगरी में रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा शामिल हैं। हालांकि इनमें बुमराह इस समय चोटिल हैं। ए कैटेगरी में हार्दिक पांड्या, आर. अश्विन, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत और अक्षर पटेल को जगह दी गई है।

बी कैटेगरी में चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल को मौका मिला है जबकि सी कैटेगरी में उमेश य़ादव, शिखर धवन, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह और केएस भरत शामिल हैं।

Exit mobile version