बेंगलुरु, 12 फरवरी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के लोकप्रिय उपक्रम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए दुनियाभर के क्रिकेटरों की दो दिवसीय मेगा नीलामी का आज पहला दिन है और खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बरसात होने वाली है। हालांकि नीलामी से ठीक पहले बीसीसीआई ने 10 नए खिलाड़ियों को लिस्ट में शामिल किया है। यानी अब 590 नहीं बल्कि 600 खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी।
The Stage is set 🤩🤩
Just under an hour away from the #TATAIPLAuction 2022 😎👌🏻 pic.twitter.com/RyvrLvyG2j
— IndianPremierLeague (@IPL) February 12, 2022
जिन 10 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, उनमें एरोन हार्डी, लैंस मॉरिस, निवेथन राधाकृष्णन, अग्निवेश अयाची, हार्दिक तैमोर, नीतीश कुमार रेड्डी, मिहिर हिरवानी, मोनू कुमार, रोहन राणा, सैराज पाटिल शामिल हैं। इनमें तीन खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के हैं।
अंडर-19 के कुछ खिलाड़ियों को लिस्ट में जोड़ा गया
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने पहले ही अंडर-19 के कुछ खिलाड़ियों को लिस्ट में शामिल करने की बात कही थी। अंडर-19 विश्व कप खत्म होने के बाद इन खिलाड़ियों को जोड़ा गया है।
गौरतलब है कि आईपीएल के मेगा ऑक्शन से ठीक पहले वेस्टइंडीज़ में अंडर-19 वर्ल्डकप खेला गया था, जिसे भारत ने जीता है। इसमें हिस्सा लेने वाले अलग-अलग देशों के कई खिलाड़ियों को इस लिस्ट में पहले ही शामिल कर लिया गया था, जबकि कुछ के नाम शामिल नहीं हुए थे।
भारत की विश्व विजेता टीम की बात करें तो अंडर-19 टीम के कप्तान यश धुल का बेस प्राइस ऑक्शन में 20 लाख रुपये है। उनके अलावा भी कई खिलाड़ियों को ऑक्शन में जगह मिली है।