Site icon hindi.revoi.in

कोरोना से लड़ाई: राजस्‍थान में 10 मई से 15 दिनों के लिए पूर्ण लॉकडाउन, शादी समारोहों पर भी रोक

Social Share

जयपुर, 7 मई। कोरोना महामारी से जूझ रहे भारत के कई हिस्सों में जारी लॉकडाउन या कोरोना कर्फ्यू का अनुसरण करते हुए अब राजस्‍थान सरकार ने भी सख्ती बरतने का फैसला किया है। इसके तहत राज्य में 10 मई सोमवार से 15 दिनों के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगाने की शुक्रवार को घोषणा कर दी गई। यहीं नहीं वरन राज्य में 31 मई तक शादी समारोहों पर भी रोक लगा दी गई है।

अशोक गललोत सरकार ने राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए यह सख्त कदम उठाया है. गृह विभाग द्वारा जारी नई गाइडलाइंस के अनुसार राज्य में लॉकडाउन सोमवार की भोर में पांच बजे से 24 मई तक प्रभावी रहेगा।

शादी घर पर या फिर कोर्ट मैरिज करने की अनुमति

दिशानिर्देशों के अनुसार शादी के संबंध में किसी भी तरह के समारोह, डीजे, बारात निकासी या प्रीतिभोज की अनुमति नहीं होगी। शादी घर पर या फिर कोर्ट मैरिज करने की अनुमति होगी। इसमें भी अधिकतम 11 लोग ही उपस्थित हो सकेंगे। गाइडलाइंस में यह भी कहा गया है कि शादी की सूचना डीओआईटी की ओर से बनाए गए पोर्टल पर देनी होगी। शादी के लिए टेंट हाउस एवं हलवाई से संबंधित किसी भी प्रकार के सामान की होम डेलिवरी की भी अनुमति नहीं होगी। साथ ही किसी भी प्रकार के सामूहिक भोज की भी अनुमति नहीं होगी।

सभी धार्मिक स्‍थल भी बंद रहेंगे

लॉकडाउन के दौरान राज्य में सभी धार्मिक स्‍थल बंद रहेंगे। सरकार ने आम लोगों से अपील की है कि वे पूजा-अर्चना और इबादत अपने घरों पर रहकर ही करें। इस दौरान सभी सार्वजनिक परिवहन जैसे बस, ऑटो, जीप पूरी तरह से बंद रहेंगे। हालांकि इस दौरान चिकित्सा सेवाओं के लिए वाहनों को पूरी छूट होगी। राज्य के अंदर एक जिले से दूसरे जिले को जाने और राज्य से बाहर जाने वाले आवश्यक माल का परिवहन करने वाले वाहनों को भी छूट होगी.

सरकारी गाइडलाइंस के अनुसार राज्य के बाहर से आने वालों को 72 घंटे पहले की कोरोना नेगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य तौर पर दिखानी होगी। निर्माण सामग्री की दुकानें बंद रहेंगी और फोन पर ऑर्डर लिए जा सकेंगे। सुबह 6 बजे से 11 बजे तक दूध की डेयरी और किराने की दुकानें खुलेंगी।

दूसरी तरफ श्रमिकों का पलायन रोकने के लिए उद्योग चलेंगे। इसी क्रम में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना एवं अन्य ग्रामीण विकास योजनाओं में काम करने वाले श्रमिकों को कोरोना गाइडलाइंस और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ काम करने की अनुमति होगी।

24 घंटे के अंदर 17,532 नए कोरोना संक्रमित

गौरतलब है कि राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गुरुवार को दिनभर में 17,532 नए केस रिपोर्ट किए गए और कुल 161 मरीजों की मौत हुई। इसके विपरीत 16,044 मरीज स्वस्थ घोषित किए गए। राज्य में कुल 1,98,010 सक्रिय मामले हैं। यानी इतने मरीजों का अभी इलाज चल रहा है।

Exit mobile version