Site icon Revoi.in

टी20 विश्व कप :  चिर प्रतिस्पर्धी ऑस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड की खिताबी जंग से होगा नए चैंपियन का अभ्युदय

Social Share

दुबई, 13 नवंबर। विश्व क्रिकेट की 16 टीमों के बीच 25 दिनों तक 44 मैचों के जरिए खिंची मैदानी कश्मकश निर्णायक मुकाम तक पहुंच चुकी है और यहां दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार की रात टी20 विश्व कप के नए चैंपियन का अभ्युदय हो जाएगा, जब ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के रूप में दो चिर प्रतिद्वंद्वी खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगे।

टी20 विश्व कप को नया चैंपियन इसलिए मिलेगा कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में एक भी टीम अब तक क्रिकेट के इस मसाला फार्मेट में ट्रॉफी चूमने का अवसर नहीं पा सकी है। इनमें ऑस्ट्रेलियाई टीम तो वर्ष 2010 में फाइनल तक पहुंची भी थी, जहां उसे इंग्लैंड ने मात दे दी थी जबकि न्यूजीलैंड का यह पहला फाइनल होगा।

तस्मान सागर के आर-पार के पड़ोसियों में भी सदैव दिखती है कटा-कटी

देखा जाए तो यदि एशियाई उप महाद्वीप में भारत और पाकिस्तान की प्रतिद्वंद्विता जगजाहिर है तो उधर तस्मान सागर के आर-पार के पड़ोसियों यानी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की क्रिकेटीय जंग भी अपनी कटा-कटी के लिए जानी जाती रही है।

दोनों ने एक ही अंदाज में दर्ज की सेमीफाइनल में जीत

दिलचस्प तो यह है ऑस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड, दोनों ने ही एक ही अंदाज में फाइनल तक का सफर तय किया। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने क्रमशः ग्रुप एक और दो में दूसरे स्थान पर रहते हुए अंतिम चार का सफर तय किया था और उन्होंने ग्रुप के टॉपरों यानी पाकिस्तान (ग्रुप दो) और इंग्लैंड (ग्रुप एक) को मात दी। यहीं नहीं दोनों टीमों ने अंतिम क्षणों के करिश्माई प्रदर्शन से जीत हासिल की। डेरिल मिचेल व जिमी नीशम जहां न्यूजीलैंड के हीरो बने वहीं मैथ्यू वेड के पराक्रम से ऑस्ट्रेलिया विजयी बना।

आपसी मुलाकात में कंगारू 8-5 से आगे

दोनों टीमों की आपसी मुलाकात की बात करें तो कीवियों के मुकाबले कंगारू 8-5 से आगे है। भारत में 2016 के टी20 विश्व कप सीजन में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना हुआ था, जिसमें कीवियों ने कंगारुओं को धूल चटाई थी। उस मैच के हीरो मिशेल मैक्लेघन थे, जिन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट अपने नाम किए थे।

एक दिनी विश्व कप-2015 के फाइनल में कीवी हारे थे

इससे पहले दोनों टीमों की मुलाकात एक दिवसीय विश्व कप फाइनल में 2015 में हुई थी, जब दोनों पड़ोसियों ने टूर्नामेंट की सह-मेजबानी की थी। हालांकि ब्रेंडन मैकॉलम की टीम माइकल क्लार्क की टीम से मेलबर्न के मैदान पर हार गई थी। उस मैच में न्यूजीलैंड 183 रन पर ही सिमट गई थी, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट से जीत दर्ज की थी और पांचवीं बार विश्व कप पर कब्जा किया था। खैर, अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि इस बार ऊंट किस करवट बैठता है।